- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- भाभी ऐश्वर्या राय की 1 गंदी आदत से चिढ़ती है ननद, सबके सामने किया था बच्चन बहू की इस हरकत का खुलासा
भाभी ऐश्वर्या राय की 1 गंदी आदत से चिढ़ती है ननद, सबके सामने किया था बच्चन बहू की इस हरकत का खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, आपको बता दें कि ननद- भाभी यानी श्वेता बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच बॉन्डिंग अच्छी है। हालांकि, दोनों को साथ में कम ही देखा जाता है। इसकी वजह ये है कि दोनों ही अपने-अपने काम में बिजी रहती है। वहीं, दोनों ही सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है।
बता दें कि दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार और इज्जत है लेकिन फिर भी श्वेता को भाभी ऐश्वर्या राय की कुछ आदतें बिल्कुल भी पसंद नहीं है। ऐश की इन गंदी आदतों से वे परेशान रहती है।
कुछ साल श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ चैट शो कॉफी विद करन में पहुंची थी। शो में भाई-बहन ने मकर एक-दूसरे की पोल खोली थी, वहीं श्वेता ने ऐश्वर्या को लेकर भी राज पर से पर्दा हटाया था।
शो में श्वेता ने ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए कहा था- वो सेल्फ मेड वुमन होने के साथ-साथ एक शानदार मां भी है। लेकिन मुझे उनकी एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं है। और वो आदत है कि वो कभी कॉल बैक नहीं करती। इतना ही नहीं उनका टाइम मैनेजमेंट बहुत ज्यादा खराब है।
जब अभिषेक से पत्नी ऐश्वर्या राय को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा था- मैं उससे बहुत प्यार करता हूं लेकिन उनकी पैकिंग स्किल्स अच्छी नहीं है, जिसे मैं बर्दाशत नहीं कर सकता है।
आपको बता दें कि पिछले 14 साल ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू है। एक बहू होने के नाते वे अपने सारे फर्ज बखूबी निभाती है। घर संभालने के साथ-साथ वे अपने काम पर भी पूरा फोकस रखती है।
बता दें कि फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।
बात ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार 2018 में फिल्म फन्ने खां में नजर आई थी। फिलहाल उनके पास किसी बी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। वे इन दिनों साउथ की फिल्म पोन्नियन सेलवन की शूटिंग में बिजी है।