- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब 44 साल छोटी एक्ट्रेस संग लिपलॉक कर विवाद में फंसे थे Amitabh Bachchan, पत्नी तक हो गई थी आगबबूला
जब 44 साल छोटी एक्ट्रेस संग लिपलॉक कर विवाद में फंसे थे Amitabh Bachchan, पत्नी तक हो गई थी आगबबूला
मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और जिया खान (jiah khan) की फिल्म निशब्द (film nishabd) की रिलीज को 14 साल पूरे हो गए हैं। 2 मार्च, 2007 को रिलीज हुई इस फिल्म के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा थे। इस फिल्म का कहानी विवादस्पद नोवल लोलिता और 1999 में आई अमेरिकन फिल्म अमेरिकन ब्यूटी से इंस्पायर्ड थी। वैसे, यह फिल्म 1986 में आई राजेश खन्ना की फिल्म अनोखा रिश्ता से प्रेरित बताई जाती है। इस फिल्म की वजह अमिताभ बच्चन बहुत ज्यादा विवादों में आ गए थे। इतना ही नहीं इस विवाद के कारण उनकी पत्नी जया बच्चन भी बेहद खफा हो गई थी। दरअसल, फिल्म में अमिताभ और जिया कुछ ऐसे सीन्स थे, जिनकी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट हो गई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
इस फिल्म अमिताभ बच्चन शादीशुदा होते हैं और उनकी एक बेटी भी होती है। अमिताभ अपनी ही बेटी की दोस्त बनी जिया खान की अदाओं को देखकर उससे प्यार करने लगते हैं। इस फिल्म में बिग बी और जिया के बीच कई अंतरंग सीन दिखाए गए। इन्हें लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इस फिल्म में आफताब शिवदसानी और रेवती भी थे। फिल्म की शूटिंग केरल के मुन्नार में की गई थी। यह फिल्म केवल 20 दिनों में शूट कर ली गई थी।
इस फिल्म में जिया और अमिताभ के बीच कई हॉट सीन फिल्माए गए थे। जिया ने जब इस फिल्म में काम किया था तब वह केवल अठारह साल की थीं वहीं बिग बी 62 साल के थे। यानी उस समय दोनों की उम्र में तकरीबन 44 साल का फर्क था।
जिया खान के साथ लिपलॉक के चलते अमिताभ विवादों में फंस गए थे, जिनसे निकलने में उनके एक अरसा लग गया था। यहां तक की उनकी पत्नी जया भी खफा हो गई थी। इसके बाद उन्होंने ऐसे सीन्स करने से से तौबा कर ली थी।
विवादों में फंसी फिल्म निशब्द को बॉक्सऑफिस पर भी खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इतना ही नहीं डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ये तक कह दिया था कि उन्होंने निशब्द और आग जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी गलती की थी।
राम गोपाल वर्मा ने अपनी नई किताब गन्स एंड थाइज में लिखा- फिल्म खुद्दार में अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस देखकर मैं मोहित हो गया था। लेकिन मुझे लगता है कि निशब्द और आग में उन्हें कास्ट करना एक गलती थी।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- निश्चित रूप से अमित जी को इस बात का पछतावा हुआ होगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया लेकिन मैंने उन्हें मिसप्लेस कर दिया। रामू ने खुलासा किया कि निशब्द की शूटिंग के दौरान अमिताभ के मेकअप मैन ने उनसे कहा था कि उन्हें इस रूप में कोई नहीं देखना चाहता है और यह फिल्म नहीं चल पाएगी।
राम गोपाल वर्मा ने कहा था- यहां मैं जो बात स्पष्ट करना चाहता हूं, वो ये है कि कलाकार के तौर पर वो कभी भी असफल नहीं हुए हैं। यह केवल निर्देशकों की ही बात रही होगी, जो उनकी कला को सही तरीके से पेश नहीं कर सकें। इन निर्देशकों में मैं भी शामिल हूं।
आज की बात करें तो अमिताभ बच्चन की हाल ही में आंख की सर्जरी हुई है। आंखों की सर्जरी के बाद भी वे सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। हाल ही में बिग बी ने अपनी ही फिल्म अग्निपथ की कुछ फोटो और बाबूजी की कविता शेयर की। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अमिताभ बिखरे बालों में परेशान से नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी आंखों में हर समस्या से जूझने का माद्दा साफ झलक रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बाबूजी हरिवशंराय बच्चन की कविता अग्निपथ की लाइनें भी शेयर की हैं।
अमिताभ ने लिखा- ये महान दृश्य है, चल रहा मनुष्य है, अश्रु श्वेत रक्त से लथपथ लथपथ लथपथ...अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ...। बता दें कि इससे पहले अमिताभ ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- हमारा अस्तित्व एक दयाहीन निर्मम जटिल उलझन है, दो मात्राओं या संख्याओं का समीकरण जिसका समाधान या निराकरण अभी तक नहीं हुआ है। उनके इस ट्वीट पर एक फैन ने जवाब देते हुए कहा- आशा है ईश्वर की कृपा से आज आपको थोड़ा आराम मिला होगा, आप से विनती है प्लीज आप अपना ध्यान रखिए।
बात अमिताभ के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म चेहरे, ब्रह्मास्त्र, तेरा यार हूं मैं, झुंड, आंखें-2, मईडे है। आंख की सर्जरी होने से पहले वे अजय देवगन के साथ फिल्म मईडे की शूटिंग मुंबई में कर रहे थे। वहीं, जिया खान की करें तो वे अब इस दुनिया में नहीं है।