- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आधी रात को 77 साल के अमिताभ बच्चन ने अस्पताल में किया ये काम, दोहराई तीन साल पुरानी वही बात
आधी रात को 77 साल के अमिताभ बच्चन ने अस्पताल में किया ये काम, दोहराई तीन साल पुरानी वही बात
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ ने संस्कृत के इस श्लोक का हिंदी में भी अनुवाद किया है। इसमें उन्होंने लिखा- सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराए आसरे जीने वाले ये छह प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।
अमिताभ ने इसी ट्वीट का अनुवाद अंग्रेजी में भी किया है। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने बिल्कुल यही ट्वीट 2017 में भी किया था। इससे पहले उन्होंने एक कविता शेयर करते हुए डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को देवता बताया था।
बता दें कि 11 जुलाई की रात अमिताभ ने ट्विटर के जरिए बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उनके परिवार का टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तो वहीं अमिताभ की पत्नी जया बच्चन का टेस्ट निगेटिव आया था।
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो बच्चन परिवार को कोरोना होने के दो खास कारण सामने आ रहे हैं। बता दें कि बच्चन के चारों बंगलों का सैनिटाइजेशन करके सील कर दिया गया है। बीएमसी की टीम ने दोबारा उनके चारों बंगलों में सैनिटाइजेशन का काम किया था।
रिपोर्ट में पहला कारण अभिषेक बच्चन का 'ब्रीद' के लिए घर से बाहर निकलना बताया गया है। सुनने में आ रहा है कि अभिषेक अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज के लिए वर्सोवा के एक स्टूडियो में रिकॉर्डिंग के लिए जा रहे थे। ऐसा संभव हो सकता है कि इसी दौरान उनको कोरोना वायरस लगा हो।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार का घर ऐसी जगह पर है, जहां से कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में संभव है कि बच्चन परिवार का कोई मेंबर किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया होगा और उसके माध्यम से यह परिवार के बाकी सदस्यों में फैला हो।
ऐश्वर्या और आराध्या का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी ने उन्हें घर में आइसोलेट किया है। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन नंदा, नातिन नव्या नवेली और नाती अगस्त्य का कोविड टेस्ट नेगेटिव पाया गया है।
बहू ऐश्वर्या राय, बेटा अभिषेक बच्चन और पत्नी जया बच्चन के साथ अमिताभ बच्चन।