- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बचपन में ऐसी दिखती थी अमिताभ बच्चन की नातिन, नव्या ने शेयर की फोटो तो लोग बोले-ये तो मां की फोटोकॉपी है
बचपन में ऐसी दिखती थी अमिताभ बच्चन की नातिन, नव्या ने शेयर की फोटो तो लोग बोले-ये तो मां की फोटोकॉपी है
- FB
- TW
- Linkdin
नव्या के यह फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर लोग कमेंट्स करने लगे। कोई कमेंट में नव्या की खूबसूरती की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें क्यूट बता रहा है। वहीं एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- ये तो बिल्कुल अपनी मां की फोटोकॉपी हैं।
वहीं, इस फोटो पर नव्या नवेली की मां यानी श्वेता बच्चन ने भी कमेंट किया। श्वेता ने हार्ट इमोजी बनाते हुए एक्सप्रेस किया की ये फोटो उनके दिल के कितनी करीब है। वहीं संजय कपूर की वाइफ महीप ने लिखा- ओह! कितनी क्यूट है।
बता दें कि इससे पहले इसी साल मदर्स डे के मौके पर नव्या नवेली ने अपनी मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था- मां : एक शब्द नहीं, बल्कि एहसास है।
इसी साल जुलाई में नव्या ने अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो पिंक कलर की ड्रेस और खुले बालों में मुस्कुराती दिखी थीं। नव्या की फोटो देख एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- आप इतनी खूबसूरत हैं तो बॉलीवुड में ट्राई क्यों नहीं करतीं? इस पर नव्या ने भी उस शख्स को मजेदार जवाब दिया था।
नव्या ने कमेंट में कहा था- आपकी इस सलाह के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। लेकिन सुंदर महिलाएं बिजनेस भी तो कर सकती हैं। बता दें कि नव्या की इस पोस्ट पर संजय कपूर की पत्नी महीप के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी कमेंट किया था।
वैसे, कुछ दिनों पहले नव्या ने 'प्रोजेक्ट नवेली' के नाम से एक इनिशिएटिव की शुरुआत की है। उनके इस प्रोजेक्ट को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया। लेकिन, कुछ यूजर्स यहां भी नव्या को ट्रोल करने से बाज नहीं आए। वहीं, नव्या ने भी उन्हें करारा जवाब दिया था।
बता दें कि नव्या नवेली नंदा ने इंग्लैंड के सेवन ऑक्स स्कूल से पढ़ाई की है। साथ ही उन्होंने अपनी हायर स्टडीज न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से की है। उनकी ग्रेजुएशन की तस्वीरें भी खूब सुर्खियों में रही थीं। गौरतलब है कि नव्या नंद 'आरा हेल्थ' के नाम से एक ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल भी चलाती हैं।
नव्या के पिता निखिल नंदा एस्कॉर्ट ग्रुप में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। नव्या को पियानो बजाना पसंद है। कुछ साल पहले एक फोटो सामने आई थीं, जिसमें नव्या अपने नाना यानी अमिताभ बच्चन को पियानो बजाकर सुनाती हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन और नव्या ने एक ही स्कूल से पढ़ाई की है।