- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- दादाजी को गले लगाकर पोती आराध्या ने कुछ इस अंदाज में किया विश तो खिल उठा अमिताभ बच्चन का चेहरा, PHOTOS
दादाजी को गले लगाकर पोती आराध्या ने कुछ इस अंदाज में किया विश तो खिल उठा अमिताभ बच्चन का चेहरा, PHOTOS
मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) 78 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद में जन्में बिग बी को जन्मदिन पर फैन्स, बॉलीवुड सेलेब्स और चाहने वालों ने बधाई दी। इतना ही नहीं उनकी 8 साल की पोती आराध्या बच्चन (aaradhya bachchan) ने भी उन्हें लगे लगाकर बर्थडे विश किया। जब आराध्या ने दादाजी को गले लगाया तो बिग बी का चेहरा खिल उठा और उन्होंने भी आराध्या को प्यार से गले लगा लिया। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले अमिताभ ने कोरोना की वजह से इस बार कोई सेलिब्रेशन नहीं किया। इतना ही वे जन्मदिन के दिन अपने घर के बाहर खड़े फैन्स से भी नहीं मिले।

अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम पर दादा और पोती की फोटोज शेयर की। इन फोटोज में दादा-पोती की बॉन्डिंग देखने लायक है।
ऐश ने फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखा- 'आपको हमेशा ढेर सारा प्यार दादाजी। हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे दादाजी।'
खास बात ये है कि ऐश द्वारा शेयर फोटो में अमिताभ, आराध्या और ऐश्वर्या ने ऑफ व्हाइट रंग का आउटफिट कैरी किया है।
ऐश्वर्या ने जो फोटो शेयर की हैं उनमें अभिषेक बच्चन और जया बच्चन नहीं हैं। उन्होंने एक फोटो पर कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे प्यारे दादाजी और पा। ढेर सारा प्यार। स्वस्थ रहें। हमेशा शांति और खुशियां मिले।
बता दें कि जन्मदिन को इतना खास बनाने के लिए अमिताभ ने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक फोटो शेयर की है और लिखा- आपकी दरियादिली और प्यार इस 11 अक्टूबर के लिए मेरा सबसे बेहतरीन तोहफा है। मैं आपसे और कुछ नहीं मांग सकता।
बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पापा अमिताभ बच्चन की बचपन की फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा- हैपी बर्थडे बी! लव यू पा।' इसके साथ उन्होंने हैशटैग दिए- #theOG #MyHero #78.
अमिताभ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 में व्यस्त हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया था कि सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक केबीसी। उसके बाद रिकॉर्डिंग। आधी रात तक। बिना मेहनत के जीवन में कुछ मिलता नहीं।
अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थे। उनकी आने वाले समय में 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे' और 'झुंड' रिलीज होनी हैं। इसके अलावा हाल में उन्होंने प्रभास और दीपिका पादुकोण की एक अनाम फिल्म भी साइन की है।
पत्नी जया, बेटे अभिषेक, पोती आराध्या और बहू ऐश्वर्या राय के साथ अमिताभ बच्चन।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।