- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 45 साल बाद ऐसे दिखने लगे Kabhi Kabhie के स्टार्स, कुछ दुनिया में नहीं तो किसी को पहचानना भी मुश्किल
45 साल बाद ऐसे दिखने लगे Kabhi Kabhie के स्टार्स, कुछ दुनिया में नहीं तो किसी को पहचानना भी मुश्किल
मुंबई. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यश चोपड़ा (yash chopra) की फिल्म कभी-कभी (film kabhi kabhie) को रिलीज हुए 45 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 27 फरवरी, 1976 को रिलीज हुई थी। ये सुपरहिट फिल्म नामी स्टार से सजी थी। फिल्म में अमिताब बच्चन (amitabh bachchan), राखी (raakhee), शशि कपूर (shashi kapoor), वहीदा रहमान (waheeda rehman), ऋषि कपूर (rishi kapoor), नीतू सिंह (neetu singh), सिमी ग्रेवाल जैसे स्टार्स थे। यश चोपड़ा की यह फिल्म एक कल्ट रोमांटिक ड्रामा थी। फिल्म में खय्याम का म्यूजिक था और इसका गाने साहिर लुधियानवी ने लिखे थे। फिल्म की कहानी यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने लिखी थी। फिल्म की कहानी साहिर लुधियानवी की एक फेमस कविता से इंस्पायर्ड थी, जिसकी चंद लाइनें अमिताभ ने फिल्म में भी कहीं। वैसे, आपको बता दि इस फिल्म में काम करने कुछ स्टार्स तो अब इस दुनिया में ही नहीं है। वहीं, कुछ को 45 साल बाद पहचान पाना भी मुश्किल है।
- FB
- TW
- Linkdin
राखी गुलजार
किरदार- पूजा खन्ना
फिल्म की कहानी राखी को दिमाग में रखकर ही लिखी गई थी लेकिन उसी दौरान राखी ने गुलजार से शादी कर ली। शादी के बाद गुलजार ने राखी से फिल्में छोड़ने के लिए कहा, लेकिन यश चोपड़ा के कहने पर गुलजार मान गए और तब राखी ने ये फिल्म की। आज की बात करें तो राखी गुमनाम जिंदगी गुजार रही है।
अमिताभ बच्चन
किरदार- अमित मल्होत्रा
कभी कभी के निर्माता गुलशन राय को लगा था कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पिट जाएगी और इसकी वजह अमिताभ बच्चन थे। दरअसल, उस समय अमिताभ बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों में काम करते थे और उनकी एंग्री यंग मैन की भूमिका से हर कोई वाकिफ था। कभी कभी एक रोमांटिक फिल्म थी जिसमें निर्माता को लगता था कि अमिताभ फिट नहीं हो पाएंगे। फिल्म ने जब सिनेमाघरों में दस्तक दी तो दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देख हर कोई चौंक गया। अमिताभ 78 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव है।
नीतू सिंह
किरदार- पिंकी कपूर
फिल्म में नीतू सिंह की जोड़ी ऋषि कपूर के साथ थी। इस फिल्म से ही दोनों के बीच रोमांस शुरू हुआ था। इसके अलावा इस जोड़ी कई फिल्मों में साथ काम किया। फिर शादी होने के बाद नीतू ने एक्टिंग छोड़ दी। लेकिन वे दोबारा एक्टिव हो गई है। उनकी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो है, जिसमें वे पहली बार अनिल कपूर के साथ नजर आएंगी।
शशि कपूर
किरदार- विजय खन्ना
फिल्म में शशि कपूर ने राखी के पति का रोल प्ले किया था। और यह एकमात्र ऐसी फिल्म में जिसमें उन्होंने अपने रियल लाइफ भतीजे ऋषि कपूर के पिता की भूमिका निभाई थी। बता दें कि शशि कपूर अब इस दुनिया में नहीं है।
ऋषि कपूर
किरदार- विक्की खन्ना
यश चोपड़ा फिल्म में ऋषि कपूर के अपोजिट पहले परवीन बाबी को लेना चाहते थे, लेकिन बाद में ये रोल नीतू सिंह को मिला। इसी फिल्म के दौरान ऋषि कपूर और नीतू सिंह का अफेयर शुरू हुआ। बता दें कि ऋषि अब इस दुनिया में नहीं है।
वहीदा रहमान
किरदार- अंजू मल्होत्रा
फिल्म में वहीदा ने अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल प्ले किया था। वैसे, आपको बता दें कि वहीदा की गिनती उन एक्ट्रेसेस में की जाती है जिन्होंने फिल्मों में अमिताभ बच्चन की लवर और मां दोनों का किरदार निभाया है। फिलहाल वहीदा भी गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। अब तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।
फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा भी अब इस दुनिया में नहीं है। उन्हें इंडस्ट्री में किंग ऑफ रोमांस के नाम से जाना जाता है। कई सुपरहिट फिल्मों को देने वाले यश चोपड़ा की विरासत अब उनका बेटा आदित्य चोपड़ा संभाल रहा है।