- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इलाहाबाद के इस स्कूल में पढ़ते थे अमिताभ बच्चन, बचपन में करते थे बॉक्सिंग भी, खुद किया था खुलासा
इलाहाबाद के इस स्कूल में पढ़ते थे अमिताभ बच्चन, बचपन में करते थे बॉक्सिंग भी, खुद किया था खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
अकेडमिक सुपरवाइजर सीबी ल्यूक ने अमिताभ की लिखी एक चिट्टी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वो खुलासा किया गया था कि बिग बी एथलीट और बॉक्सिंग में काफी एक्टिव थे। वो BHS में पहली से सातवीं क्लास तक (1949-1955) पढ़े हैं।
सात साल तक स्कूल में रहकर अमिताभ बच्चन प्लेज में भी एक्टिव रहते थे। ये सब खुलासे अमिताभ बच्चन ने 3 नवंबर, 2011 में किए थे। तब स्कूल की 150वीं एनीवर्सरी थी।
अमिताभ बच्चन ने लेटर में लिखा था कि 'वो ब्लू हाउस के भी सदस्य थे।' इसके साथ ही बिग बी के दो साल स्कूल सीनियर रहे कुंवर रेवती रमण सिंह ने एक बार इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर कंचे खेलते थे और खूब धमाचौकड़ी मचाई थी।
सातवीं क्लास तक पढ़ने के बाद अमिताभ इलाहाबाद से चले गए थे। बीएचएस स्कूल के प्रिंसिपल डेविड ल्युक ने फोन पर बताया था कि 'अमिताभ बच्चन ने यहां से पढ़ाई की, उनके लिए ये गर्व की बात है। आज यहां जो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, उनमें से भविष्य में कोई बड़ा आदमी बन जाए।'
'ये बात किसी को नहीं पता। इसी तरह बिग बी उस दौर में स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं। उस वक्त के लोगों के लिए ये सामान्य बात रही होगी, लेकिन अब खास हो चुकी है।'
प्रिंसिपल डेविड ल्युक ने बताया था कि 'स्कूल के 150 साल पूरे होने पर धूमधाम से प्रोग्राम मनाया गया था। इस खास मौके पर बिग बी को भी बुलाया गया था। हालांकि, वह फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी थे और विदेश में थे। इस वजह से वह इलाहाबाद नहीं आ सके।'