- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शुरू हुई अनिल कपूर की बेटी रिया की शादी की रस्में, फूलों का गुलदस्ता और गिफ्ट लेकर पहुंचने लगे रिश्तेदार
शुरू हुई अनिल कपूर की बेटी रिया की शादी की रस्में, फूलों का गुलदस्ता और गिफ्ट लेकर पहुंचने लगे रिश्तेदार
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि अनिल कपूर की बेटी रिया की शादी की रस्में 2-3 दिन चलेगी। हालांकि, इस शादी में सिर्फ खास दोस्त और परिवारवाले ही शामिल होंगे। वहीं, खबर हैं कि इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ खास दोस्तों को भी अनिल कपूर ने इन्वाइट किया है।
अनिल कपूर और उनकी बड़ी बेटी सोनम कपूर ने एक्टिंग फील्ड में अपना करियर चुना लेकिन छोटी बेटी रिया ने कभी भी इस फील्ड में जाने की नहीं सोची। उन्होंने पर्दे के पीछे रहना ही ठीक समझा।
रिया कपूर ने कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उनकी प्रोड्यूस की सभी फिल्मों में उनकी बहन सोनम कपूर ही लीड एक्ट्रेस रही। उन्होंने Aisha (2010), Khoobsurat (2014) and Veere Di Wedding (2018) जैसी फिल्मों को प्रोड्यूसर किया है।
बात रिया की पर्सनल लाइफ की करें तो वे पिछले 13 साल से करण बूलानी के साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि, दोनों ने कभी पब्लिकली या सोशल मीडिया इस बात को शो नहीं किया कि दोनों के बीच क्या रिश्ता है।
वैसे, करण अक्सर कपूर फैमिली के फंक्शन्स में नजर आते रहे हैं। बता दें कि करण डायरेक्टर हैं और उन्होंने आयशा और वेकअप सिड जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इसके साथ ही करण कई फिल्मों और शोज में डायरेक्शन, प्रोडक्शन और डबिंग का काम भी कर चुके हैं।
1982 में पैदा हुए करण ने करियर की शुरुआत विज्ञापन की दुनिया से की थी। करण ने ऑस्ट्रेलिया की बॉन्ड यूनिवर्सिटी से फिल्म एंड टीवी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। बेहद कम उम्र में ही करण ने कई एडवर्टाइज का निर्माण कर लिया था। उन्होंने 2016 में अपने होने वाले ससुर यानी अनिल कपूर की टीवी सीरीज '24' डायरेक्ट किया था।
रिया और करण की मुलाकात फिल्म आयशा की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर मिलना-जुलना शुरू हुआ। आखिरकार दोनों ने अपना रिश्ता आगे बढ़ाया। करण, सोनम कपूर की शादी में भी काफी एक्टिव नजर आए थे।