- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शुरू हुई अनिल कपूर की बेटी रिया की शादी की रस्में, फूलों का गुलदस्ता और गिफ्ट लेकर पहुंचने लगे रिश्तेदार
शुरू हुई अनिल कपूर की बेटी रिया की शादी की रस्में, फूलों का गुलदस्ता और गिफ्ट लेकर पहुंचने लगे रिश्तेदार
मुंबई. अनिल कपूर (Anil kapoor) की बेटी रिया कपूर (Rhea Kapoor) की शादी की रस्में शुरू हो रही है। उनके घर मेहमानों का आना शुरू हो गया है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि कुछ मेहमान फूलों का गुलदस्ता और गिफ्ट लिए पहुंचे है तो कुछ ने गिफ्ट्स भिजवाए हैं। बता दें कि रिया अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी (Karan Boolani) के साथ 7 फेरे लेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल कपूर की बेटी की शादी उनके जुहू स्थित बंगले पर ही होगी। कपूर फैमिली ने शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा है। शादी में सिर्फ खास दोस्त और परिवारवाले ही शामिल होंगे। अनिल के घर की कुछ फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके घर को लाइटिंग से सजाया गया है। नीचे पढ़े कितने दिन चलेगा रिया कपूर की शादी का फंक्शन और होने वाले दूल्हे के बारे में कुछ खास बातें...

बता दें कि अनिल कपूर की बेटी रिया की शादी की रस्में 2-3 दिन चलेगी। हालांकि, इस शादी में सिर्फ खास दोस्त और परिवारवाले ही शामिल होंगे। वहीं, खबर हैं कि इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ खास दोस्तों को भी अनिल कपूर ने इन्वाइट किया है।
अनिल कपूर और उनकी बड़ी बेटी सोनम कपूर ने एक्टिंग फील्ड में अपना करियर चुना लेकिन छोटी बेटी रिया ने कभी भी इस फील्ड में जाने की नहीं सोची। उन्होंने पर्दे के पीछे रहना ही ठीक समझा।
रिया कपूर ने कुछ फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उनकी प्रोड्यूस की सभी फिल्मों में उनकी बहन सोनम कपूर ही लीड एक्ट्रेस रही। उन्होंने Aisha (2010), Khoobsurat (2014) and Veere Di Wedding (2018) जैसी फिल्मों को प्रोड्यूसर किया है।
बात रिया की पर्सनल लाइफ की करें तो वे पिछले 13 साल से करण बूलानी के साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि, दोनों ने कभी पब्लिकली या सोशल मीडिया इस बात को शो नहीं किया कि दोनों के बीच क्या रिश्ता है।
वैसे, करण अक्सर कपूर फैमिली के फंक्शन्स में नजर आते रहे हैं। बता दें कि करण डायरेक्टर हैं और उन्होंने आयशा और वेकअप सिड जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। इसके साथ ही करण कई फिल्मों और शोज में डायरेक्शन, प्रोडक्शन और डबिंग का काम भी कर चुके हैं।
1982 में पैदा हुए करण ने करियर की शुरुआत विज्ञापन की दुनिया से की थी। करण ने ऑस्ट्रेलिया की बॉन्ड यूनिवर्सिटी से फिल्म एंड टीवी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। बेहद कम उम्र में ही करण ने कई एडवर्टाइज का निर्माण कर लिया था। उन्होंने 2016 में अपने होने वाले ससुर यानी अनिल कपूर की टीवी सीरीज '24' डायरेक्ट किया था।
रिया और करण की मुलाकात फिल्म आयशा की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर मिलना-जुलना शुरू हुआ। आखिरकार दोनों ने अपना रिश्ता आगे बढ़ाया। करण, सोनम कपूर की शादी में भी काफी एक्टिव नजर आए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।