- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 10 सालों से इस गंभीर बीमारी का दर्द झेल रहे थे 63 साल के अनिल कपूर, बिना सर्जरी के ही हुए ठीक
10 सालों से इस गंभीर बीमारी का दर्द झेल रहे थे 63 साल के अनिल कपूर, बिना सर्जरी के ही हुए ठीक
- FB
- TW
- Linkdin
अनिल कपूर पिछले 10 सालों से वे पैर से संबंधित बीमारी अकिलिस टेंडन नामक इंजरी से जूझ रहे थे। अब एक्टर ने इस समस्या से छुटकारा पा लिया है और बताया है कि बिना सर्जरी के वो कैसे ठीक हो गए हैं।
अनिल कपूर अपने जीवन में फिटनेस को लेकर काफी सचेत रहते हैं। इसी फिटनेस का नतीजा है कि एक्टर ने अकिलिस टेंडन नामक इंजरी को बिना सर्जरी की मदद के ही ठीक कर दिया। हालांकि, इसमें एक दशक का समय लगा।
दरअसल, अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इस दौरान के अपने अनुभव के बारे में बताया है। फोटोज में वो जॉगिंग करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने उस डॉक्टर का भी जिक्र किया है, जिसकी मदद के बिना ये संभव ही नहीं हो पाता।
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मैं पिछले 10 सालों से अकिलिस टेंडन की समस्या से जूझ रहा था। दुनियाभर के डॉक्टर्स ने मुझे ये सलाह दी कि ये ऐसे ठीक नहीं होगा और मुझे सर्जरी करानी पड़ेगी। मगर डॉक्टर मुलर ने मेरा अच्छी तरह से उपचार किया और मुझे गाइड किया।'
अनिल कपूर आगे लिखते हैं कि 'उनकी मदद से बिना कोई सर्जरी कराए मैं ठीक से चलने लगा, फिर दौड़ने लगा और अब स्किपिंग भी आराम से कर ले रहा हूं।' बता दें कि अनिल कपूर ने जॉगिंग करना अपना रूटीन बना लिया है। वो नियमित रूप से जॉगिंग करते हैं। वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्टर की पिछली फिल्म 'मलंग' थी। अब वो करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगे।