- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बच्चन फैमिली के बाद अनुपम खेर के घर पहुंचा कोरोना, मां सहित परिवार के इतने लोग आए वायरस की चपेट
बच्चन फैमिली के बाद अनुपम खेर के घर पहुंचा कोरोना, मां सहित परिवार के इतने लोग आए वायरस की चपेट
- FB
- TW
- Linkdin
अनुपम खेर की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसकी जानकारी अनुपम ने खुद एक वीडियो शेयर कर फैन्स को दी।
उन्होंने कहा कि दोस्तों आपको बताना चाहता हूं कि मेरी मां दुलारी कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं। उनमें हल्के लक्षण दिखे हैं। मां को कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने ये भी बताया कि मेरे भाई राजू खेर, भाभी और भतीजी वृंदा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मैंने खुद की भी कोरोना जांच करा ली है और टेस्ट नेगेटिव आया है। इसके साथ ही मैंने बीएमसी को इंफॉर्म कर दिया है। जल्दी ही टीम अनुपम के घर पहुंचकर उसे सेनिटाइज करेगी।
अनुपम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने माता-पिता का ख्याल रखें। उन्होंने डॉक्टर्स की भी तारीफ की है, जो दिन-रात लोगों के लिए काम कर रहे हैं।
बता दें कि शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोनों ही नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इलाज चल रहा है। दोनों को ही आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ की हालत स्थिर है और वह जल्द ही बेहतर होकर घर वापस आएंगे।
बता दें कि मुंबई में अमिताभ का घर जिस इलाके में स्थित है वो मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से है। इस इलाके में 5300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3614 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1145 है।