- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कैंसर की चपेट में आए थे ये 11 एक्टर, कुछ जीते जिंदगी की जंग, तो किसी की हुई दर्दनाक मौत
कैंसर की चपेट में आए थे ये 11 एक्टर, कुछ जीते जिंदगी की जंग, तो किसी की हुई दर्दनाक मौत
- FB
- TW
- Linkdin
संजय दत्त को भी इस बीमारी ने अपने चपेट में ले लिया था। कोरोना महामारी के बीच एक्टर के कैंसर की खबर सामने आई थी। उन्हें लंग्स कैंसर हो गया था। इलाज के बाद वो ठीक होकर आए और केजीएफ 2 में शानदार रोल करके लोगों को हैरान कर दिया। हाल ही में उनकी अक्षय कुमार के साथ सम्राट पृथ्वीराज आई। जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हो रही है।
फेमस डायरेक्टर अनुराग बासु को ब्लड कैंसर हो गया था। साल 2004 में वो इस बीमारी से पीड़ित हो गए थे। डॉक्टर्स ने उनसे कह दिया था कि वो नहीं ज्यादा दिन जी पाएंगे।लेकिन उन्होंने ना सिर्फ कैंसर को मात दी बल्कि कई सुपरहिट मूवी में बॉलीवुड को दी। जिसमें बर्फी, मर्डर और गैंगस्टर मूवी शामिल है।
राकेश रोशन साल 2018 में स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा यानी गले के कैंसर के शिकार हो गए थे। शुरुआती स्टेज में ही इसका पता चल गया था। सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद वो पूरी तरह से ठीक होकर लौट आए हैं। वो अच्छी लाइफ जी रहे हैं।
कमाल रशीद खान उर्फ केआरके जो आए दिन किसी ना किसी स्टार पर निशाना साधने को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वो भी कैंसर के शिकार हो चुके हैं। साल 2018 में उन्हें पेट का कैंसर हो गया था। इलाज के बाद ये भी पूरी तरह ठीक होकर अपने प्रोफेशनल लाइफ में आ गए हैं।
विनोद खन्ना को कैंसर ने साल 2017 में अपने चपेटे में लिया था। मूत्राशय कैंसर से पीड़ित होने के बाद 27 अप्रैल 2017 को इस दुनिया को छोड़कर चले गए। अंतिम वक्त में उन्हें पहचाना भी मुश्किल हो गया था।
इरफान खान को न्यूरोएंड्रोक्राइन ट्यूमर था। उन्होंने साल 2018 में अपने कैंसर के बारे में फैंस को बताया था। इलाज कराने के बावजूद वो ठीक नहीं हो पाए। साल 2020 में वो कैंसर से हार गए और दुनिया को अलविदा कह दिया।
म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर और सिंगर आदेश श्रीवास्तव को भी कैंसर ने हमसे छिन लिया। मल्टिपल मायलोमा कैंसर से पीड़ित थे। साल 2010 में उन्हें ये कैंसर हुआ था और साल 2015 में वो इस दुनिया को अलविदा कह गए।
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता और निर्माता फिरोज खान भी कैंसर से पीड़ित थे। 69 साल की उम्र में वो कैंसर से हार गए। बैंगलोर के फार्म हाउस पर उन्होंने अंतिम सांस लीं।
एक्टर टॉम ऑल्टर भी स्कीन कैंसर से पीड़ित हो गए थे। चौथी स्टेज में 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। टॉम अल्टर कई मूवी और टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं। उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था।
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को भी कैंसर हो गया था। अपने करियर में अराधना, अमर प्रेम, बावर्ची, आनंद जैसी शानदार फिल्में देने वाले राजेश खन्ना की किडनी अंतिम वक्त में काम करना बंद कर दी थी। 2012 में उनका निधन हो गया।
ऋषि कपूर को भी इस जानलेवा बीमारी ने हमसे जुदा कर दिया। उन्हें ल्यूकेमिया की बीमारी थी जो कि श्वेत रक्त कोशिकाओं का एक प्रकार का कैंसर होता है। इलाज के लिए वो अमेरिका गए थे। लेकिन वो भी इस बीमारी को मात नहीं दे पाए।
और पढ़ें:
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार ने मारी फ्लॉप की हैट्रिक, अब तक 42 बार हो चुके फेल
बिना मेकअप के भी नयनतारा लगती हैं हसीन, खूबसूरती बनाए रखने के लिए हर रोज पीती हैं ये स्पेशल ड्रिंक