- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 8 सबसे विवादित एक्ट्रेस: फुल NUDE होकर एक अभिनेत्री ने मचाया कोहराम, दूसरी को कंडोम ने कर दिया वायरल
8 सबसे विवादित एक्ट्रेस: फुल NUDE होकर एक अभिनेत्री ने मचाया कोहराम, दूसरी को कंडोम ने कर दिया वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क. बंगाली एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी (Arpita mukherjee) लगातार विवादों में हैं। वे पश्चिम बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपी पार्थ चक्रवर्ती (Partha Chatterjee) की करीबी हैं और प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की छापेमारी में उनके घर से 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की नगदी और सोना समेत कई कीमती चीजें मिली हैं। हालांकि, खुद अर्पिता ने दावा किया है कि यह पैसा उनके घर में उनकी गैरमौजूदगी में रखा गया था। खैर अगर बांग्ला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का इतिहास देखें तो यहां एक्ट्रेसेस का विवादों से गहरा नाता रहा है। आइए आपको बताते हैं ऐसी ही 8 खूबसूरत बांग्ला एक्ट्रेसेस और उनके विवादों के बारे में...

स्वास्तिका मुखर्जी कई कारणों से विवादों में रह चुकी हैं। 18 साल की उम्र में उन्होंने शादी की और दो साल बाद पति प्रमीत सेन से अलग हो गईं। बंगलादेशी एक्टर जीत से लेकर परमब्रत चटर्जी तक से उनका नाम जुड़ा। 2014 में जब उनके लवर सुमन मुखोपाध्याय को गिरफ्तार किया गया तो विरोध में उन्होंने ख़ुदकुशी की कोशिश की। इसी साल वे तब विवादों में रहीं, जब सिंगापुर की एक शॉप के CCTV कैमरे में वे 12139 रुपए के सोने के एअरिंग अपने बैग में डालती नज़र आईं।
जनवरी 2021 में बंगाली एक्ट्रेस सयोनी घोष के सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट हुई थी, जिसमें शिवलिंग को कंडोम से कवर दिखाया गया था। इसके कैप्शन में लिखा था, "भगवान इससे ज्यादा उपयोगी नहीं हो सकते।" इस पोस्ट पर जमकर बवाल हुआ था। लोगों के साथ-साथ मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, "मिस सयोनी, आपने उस शिवलिंग पर कंडोम रखा है, उसे मैं और बाकी हिंदू पवित्र मानते हैं।" तथागत ने इसे संज्ञेय, गैर जमानती अपराध बताया था, जिसमें 3 साल की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं और सयोनी को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी। हालांकि, सयोनी ने बाद में पोस्ट के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि उनका अकाउंट हैक किया गया था।
एक्ट्रेस पावली डैम अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड में 'हेट स्टोरी' जैसी बोल्ड फिल्म कर चुकीं पावली ने बंगाली फिल्म 'छत्रक' में अनुब्रत बसु के साथ पूरी तरह न्यूड सीन देकर सनसनी मचा दी थी। उनके इस सीन पर काफी विवाद हुआ था। इसी तरह 'हेट स्टोरी' और 'यारा सीली सीली' में भी उनके बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहे थे।
एक्ट्रेस री सेन ने अपने पार्टनर Q के साथ 'बिष', 'गां$' और 'ताशेर देश' में काम किया था और इन फिल्मों में उनके द्वारा दिया गए सेक्सुअल सीन इतने उत्तेजक थे कि समाज के एक वर्ग ने इतना विरोध भी किया था। री की Q से पहली मुलाक़ात 2003 में हुई थी। री ने दो साल तक मॉडलिंग और फिर टीवी शोज में काम किया है।
नुसरत जहां सिर्फ एक्ट्रेस नहीं हैं, वे तृणमूल कांग्रेस पार्टी से सांसद भी हैं। वे कई कारणों से विवादों में रही हैं। मसलन जब उन्होंने तुर्की में निखिल जैन से शादी की तो कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं। फिर उन्होंने निखिल के साथ अपनी शादी को अवैध बताया और कहा कि यह लिव-इन रिलेशनशिप से ज्यादा कुछ नहीं था। बाद में कोलकाता कोर्ट ने इस शादी को कानूनी तौर पर अवैध घोषित कर दिया। इसके बाद उनका रिलेशनशिप यश दासगुप्ता के साथ शुरू हुआ, जो दिसंबर 2021 तक लोगों से छुपा रहा। अगस्त में नुसरत यश के बेटे की मां बनीं। बताया जाता है कि बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट पर पिता की जगह यश दासगुप्ता का नाम है।
रूपा दत्ता विवादित बंगाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इसी साल मार्च में रूपा तब खूब विवादों में रही थीं, जब उन्हें कोलकाता में हुए इंटरनेशनल बुक फेयर के दौरान जेब काटते हुए पकड़ा गया था। इस दौरान रूपा को गिरफ्तार भी कर लिया गया था। बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने जेब काटने के बाद बैग डस्टबिन में फेंक दिया था और उनके पास से 75 हजार रुपए मरामद किए गए थे।
एक्ट्रेस स्वास्तिका दत्ता ने इसी साल एक बोल्ड फोटोशूट कराकर विवाद खड़ा किया था। उनकी तस्वीरों के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी। तस्वीरों में स्वास्तिका ने ब्लू डेनिम शर्ट पहनी थी, जिसके अंदर ब्लैक कलर की इनरवियर दिखाई दे रही थी। कई लोगों ने उन पर सस्ती पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश का आरोप लगाया था। हालांकि, स्वास्तिका ने यह कहकर ट्रोलर्स को जवाब दिया कि उन्हें इस तरह के आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता।
एक्ट्रेस बृष्टि रॉय ने खुद कोई विवाद खड़ा नहीं किया था। लेकिन वे विवादों में आ गई थीं।दरअसल, 2019 में कुछ शरारती तत्वों ने पश्चिम बंगाल की लोकल ट्रेनों पर पोस्टर चिपकाए थे, जिन पर एक्ट्रेस को कॉल गर्ल बताया गया था और उनका मोबाइल नंबर भी डाल दिया गया था। पोस्टर पर लिखा था, "क्या आप नाखुश हैं? मुझे कॉल करें और आएं, मेरा नाम बृष्टि रॉय है। आप 10 हजार से 20 हजार रुपए तक की कमाई भी कर सकते हैं।" इसके बाद एक्ट्रेस के पास इतने फोन कॉल आए थे कि वे परेशान हो गई थीं।
और पढ़ें...
पूर्व मंत्री के घर में रात गुजारती थीं एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी, ड्राइवर ने किए चौंकाने वाले खुलासे
अर्पिता मुखर्जी ही नहीं इन 5 एक्ट्रेस का भी जुड़ चुका नेताओं से नाम, एक की तो SEX चैट भी हुई थी वायरल
आमिर खान के 5 सबसे बड़े विवाद: कभी 'नाजायज बेटा' आया सामने तो कभी कहा शाहरुख़ मेरे तलवे चाटता है
राखी सावंत ने बॉलीवुड के हीरोज को बताया ठरकी, बोलीं- घर में बीवी होती है, फिर बाहर मुंह मारते हैं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।