- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 25 साल में 50 फिल्मों में काम कर चुके अरबाज खान, लेकिन इस वजह से नहीं मिल पाया सलमान जैसा स्टारडम
25 साल में 50 फिल्मों में काम कर चुके अरबाज खान, लेकिन इस वजह से नहीं मिल पाया सलमान जैसा स्टारडम
- FB
- TW
- Linkdin
पहली ही फिल्म में किया निगेटिव रोल :
ज्यादातर एक्टर्स अपनी डेब्यू फिल्म में रोमांटिक हीरो या फिर दमदार कैरेक्टर चुनते हैं। लेकिन अरबाज खान ने अपनी पहली ही फिल्म 'दरार' में नेगेटिव रोल किया था। इस मूवी में उन्होंने विक्रम भाटिया का रोल किया था, जो एक नेगेटिव कैरेक्टर था।
लीड के बजाय साइड रोल चुने :
अरबाज के फ्लॉप करियर की एक वजह इसे भी कहा जा सकता है कि उन्होंने फिल्मों में लीड के बजाय साइड रोल ज्यादा चुने। फिर चाहे प्यार किया तो डरना क्या जैसी सुपरहिट फिल्म हो या हैलो ब्रदर। इन मूवीज में अरबाज खान अपने बड़े भाई सलमान के साथ नजर आए। चूंकि सलमान सुपरस्टार हैं, इसलिए उनके साथ फिल्में करने पर अरबाज को खास क्रेडिट नहीं मिला।
सलमान जैसी फिजिक और फिटनेस न होना :
बॉलीवुड में हीरो की मसल्स और हेल्दी फिजिक का ट्रेंड सलमान खान ही लाए। उन्होंने कई फिल्मों में शर्टलेस अवतार भी दिखाया है। चूंकि उस दौर में लोग मस्कुलर बॉडी वाले एक्टर्स को ज्यादा पसंद करते थे, जबकि अरबाज ने कभी फिल्मों में शर्टलेस होकर अपनी बॉडी नहीं दिखाई।
बतौर प्रोड्यूसर मिली कामयाबी :
अरबाज खान भले ही एक्टर के तौर पर फिल्मों में ज्यादा कामयाब न हो पाए हों, लेकिन बतौर प्रोड्यूसर उनका करियर सफल रहा। अरबाज ने 2010 में बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'दबंग' बनाई। इसमें सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया और फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की। दो साल बाद 2012 में दबंग 2 भी सफल रही।
अरबाज की पर्सनल लाइफ भी नहीं रही खास :
फिल्मों के साथ ही अरबाज खान की पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से 1998 में शादी की थी, लेकिन 19 साल बाद मई, 2017 में उनका तलाक हो गया। मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अरबाज के साथ रिश्ते में खुश नहीं थीं। मलाइका ने इसके पीछे वजह अरबाज की सट्टा खेलने की आदत को बताया था।
तलाक कठिन तो था, पर जरूरी भी :
वहीं अरबाज खान ने भी तलाक को लेकर एक इंटरव्यू में काफी कुछ कहा था। अरबाज के मुताबिक, एक बच्चे के माता-पिता के तौर पर यह कठिन, लेकिन जरूरी कदम था। हम उस मुकाम पर खड़े थे, जहां इक्वेशन को बेहतर बनाए रखने के लिए बस यही एकमात्र रास्ता बचा था।
मलाइका को मिली बेटे की कस्टडी :
अरबाज ने बताया था- उस वक्त मेरा बेटा 12 साल का था। वह सब कुछ समझने लगा था। वह जानता था कि आखिर क्या चल रहा है। उसे ज्यादा कुछ समझाने की जरूरत नहीं थी। अरबाज की मानें तो उन्हें इस बात में कोई दिक्कत नहीं थी कि मलाइका को बेटे की कस्टडी दी गई। उन्होंने कहा था- मैं इस फैसले में मलाइका के साथ था। उसे बेटे की कस्टडी मिली। मैं इसके लिए लड़ा नहीं। क्योंकि मुझे लगा कि बच्चा छोटा है, उसे मां की जरूरत है।
हमारे बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था :
अरबाज के मुताबिक, हमारे बीच सब कुछ बैलेंस दिख रहा था, पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं था। हमारे बीच चीजें ठीक नहीं हो रही थीं। वैसे, इसमें कुछ गलत भी नहीं है। क्योंकि अगर दो लोग अपनी लाइफ को अपने-अपने तरीके से जीना चाहते हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं। इसमें बुराई ही क्या है।
इटैलियन मॉडल को डेट कर रहे अरबाज :
अरबाज खान और मलाइका दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। अरबाज जहां इटेलियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं, वहीं मलाइका भी अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। यहां तक कि मलाइका और अर्जुन की तो शादी की खबरें भी कई बार वायरल हो चुकी हैं।