- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 14 साल की उम्र मां-बाप को खोया, पाई-पाई को हुआ मोहताज, फिर Jaya Bachchan की वजह से बदली किस्मत
14 साल की उम्र मां-बाप को खोया, पाई-पाई को हुआ मोहताज, फिर Jaya Bachchan की वजह से बदली किस्मत
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि अरशद वारसी को डांस का शौक था। उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया और अपने टैलेंट के बदौलत अकबर समी के डांस ग्रुप में शामिल हो गए। फिर उन्हें 1987 में आई फिल्म ठिकाना और काश के गानों को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला।
कोरियोग्राफर के तौर पर उन्हें सफलता मिली और इस तरह उनका बॉलीवुड करियर शुरू हुआ। वे पहली बार 1996 में आई फिल्म तेरे-मेरे सपने में नजर आए थे। इस फिल्म में अरशद को मौका जया बच्चन ने दिया था।
फिल्म तेरे मेरे सपने बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद अरशद इंडस्ट्री में पहचाना जाने लगा। लेकिन 2003 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस से तो उनकी किस्मत ही खुल गई। इस फिल्म में वे सर्किट का रोल निभाकर पॉपुलर हो गए। 2006 में फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई से तो वे बॉलीवुड में छा गए। अरशद को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।
अरशद का कॉमिक स्टाइल डायरेक्टर रोहित शेट्टी को पसंद आया और उन्होंने उनको फिल्म गोलमाल के लिए सिलेक्ट किया। गोलमाल की सभी सीरीज में अरशद को देखा गया।
एक इंटरव्यू में अरशद ने खुलासा किया था कि अपनी पहली फिल्म के बाद उन्हें कितनी मुश्किलों से गुजरना पड़ा था। उनकी पहली फिल्मे तेरे मेरे सपने को अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल के बैनर तले बनाया किया गया था। इस फिल्म के बाद उन्हें 3 साल तक कोई काम नहीं मिला।
अरशद वारसी ने बताया था कि संघर्ष के दिनों में पत्नी मारिया नौकरी करती थीं। इस दौरान उनका घर पत्नी की सैलरी से चलता था। बता दें कि अरशद और मारिया 14 फरवरी, 1999 को शादी की थी।
बता दें कि अरशद ने होगी प्यार की जीत, हीरो हिन्दुस्तानी, नमस्ते लंदन, कुछ मीठा हो जाए, गोलमाल, दन दना दन गोल, गोलमाल रिर्टन्स, हम तुम और गोस्ट, डबल धमाल, काबुल एक्सप्रेस, जॉली एलएलबी, डेढ़ इशकियां, वेलकम टू काची जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे है। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार और कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।