- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जेल से रिहा होने के बाद भी आजाद नहीं हुए Aryan Khan, यहां रहेंगे बंद, पालन करने होंगे ये 3 सख्त रूल
जेल से रिहा होने के बाद भी आजाद नहीं हुए Aryan Khan, यहां रहेंगे बंद, पालन करने होंगे ये 3 सख्त रूल
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि आर्यन को NCB ने 2 अक्टूबर को ड्र्ग्स में हिसारत में लिया था। और 8 अक्टूबर को उन्हें आर्थर रोड में भेज दिया गया था। पापा शाहरुख ने बेटे को जेल से बाहर निकालने के लिए कई जतन किए और आखिरकार शनिवार का दिन उनके लिए खुशियां लेकर आया।
जैसा की सब जानते हैं कि आर्यन खान के जेल में रहने के दौरान उनके पेरेंट्स काफी परेशान रहे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अब जब आर्यन जेल से बाहर आ गए हैं, तो शाहरुख और गौरी ने अपने बेटे आर्यन की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने का प्रयास कर रहे हैं।
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख-गौरी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया है कि सबसे पहले उनके पेरेंट्स यह सुनिश्चित करेंगे कि बेटे को उनसे जुड़ी कोई भी मीडिया कवरेज से बचाया जाए, जो पहले उनके मामले में हो चुका है या हो रहा है। वे आर्यन को कुछ हफ्तों में मीडिया में उनके बारे में कही गई या लिखी गई हर बात से परेशान नहीं करना चाहते।
दूसरा नियम के अनुसार आर्यन खान की कंपनी यानी उनके दोस्तों पर पैनी नजर रखी जाएगी। शाहरुख और गौरी सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों या फोन के जरिए संपर्क करने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे। वे नहीं चाहते कि आर्यन ऐसे लोगों के साथ रहें, जो उनके लिए छोटी सी भी मुसीबत खड़ी कर सकते हों।
तीसरे नियम के हिसाब से शाहरुख और गौरी ने फैसला किया है कि वे लंबे समय तक आर्यन को पब्लिक अपीरियंस से दूर रखेंगे। इसका मतलब है कि आर्यन अभी लंबे समय तक घर में ही रहेंगे।
वैसे, आपको बता दें कि शाहरुख का बेटा यूं तो लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करता है, लेकिन उसे बिंदास जिंदगी और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने का शौक है। सोशल मीडिया पर आर्यन की पार्टीज एन्जॉय करते कई फोटोज देखी जा सकती है।
24 साल के आर्यन ने लंदन के सेवन ऑक्स स्कूल से 12वीं पास की है। इससे पहले वे मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ रहे थे। उनको 2020 में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन, स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स की डिग्री मिली है।
आर्यन खान को एक्टिंग में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है। वे कैमरे के पीछे रहकर ही नाम कमाना चाहते हैं। कुछ महीने पहले उन्हें करन जौहर और यशराज फिल्म्स के ऑफिस के बाहर देखा गया था। वे यहां फिल्म मेकिंग से जुड़ी चीजों को समझने गए थे।
आर्यन ने 2004 में आई फिल्म द इनक्रेडिबल्स (हम हैं लाजवाब) और द लायन किंग (2019) में वॉइस ओवर किया है। आर्यन को इनके लिए बेस्ट डबिंग चाइल्ड वॉइस आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला है। आर्यन बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म कभी खुशी कभी गम (2001) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। इसमें उन्होंने अपने पापा शाहरुख खान के बचपन का रोल प्ले किया था।
ये भी पढ़े -
आखिर क्यों Katrina Kaif ने Vicky Kaushal संग शादी को लेकर साध रखी है चुप्पी, क्या ये एक्टर है वजह
KBC 13: Amitabh Bachchan ने खोला पत्नी से जुड़ा 1 राज, बताया शादी के 48 साल बाद भी पसंद नहीं ये बात
रिलीज ऑर्डर की कॉपी में देरी, एक रात और Aryan Khan को रहना होगा जेल में, जूही चावला ने भरा बेल बॉन्ड
Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल की जिद की वजह से बिगाड़ा पूरा खेल, बौखलाए घरवाले, बॉस से पड़ी लताड़