- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 20 भाषाओं में 12 हजार से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं आशा ताई, मजबूरी में सिंगिंग को बनाया था करियर
20 भाषाओं में 12 हजार से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं आशा ताई, मजबूरी में सिंगिंग को बनाया था करियर
| Published : Sep 08 2019, 04:18 PM IST
20 भाषाओं में 12 हजार से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं आशा ताई, मजबूरी में सिंगिंग को बनाया था करियर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
16 की उम्र में भागकर कर ली थी शादी... बता दें आशा ताई जब सिर्फ 16 साल की थीं तो उन्होंने 31 साल के गणपतराव भोसले से घर वालों के विरुद्ध जाकर शादी कर ली थी। हालांकि ससुराल में माहौल सही ना होने पर पति और ससुराल को छोड़कर अपने दो बच्चों के साथ मायके चली आई थीं और फिर से सिंगिंग शुरू कर दी थी।
26
रिजेक्टेड सॉन्ग्स को गाती थीं ताई... आशा जी ने 1943 की मराठी फिल्म 'माझा बल' में पहला गीत 'चला चला नव बाला' गाया था। वहीं हिंदी फिल्मों में आशा ताई ने 1948 में हंसराज बहल की फिल्म 'चुनरिया' में पहला गीत 'सावन आया' गाया था। उस जमाने में जब गीता दत्त, शमशाद बेगम और लता मंगेशकर का नाम हर तरफ हुआ करता था, आशा भोसले को वो गीत दिए जाते थे जिन्हे ये तीनों गायक छोड़ दिया करते थे।
36
मोहम्मद रफी के साथ मिली पहचान... फिल्म मेकर बिमल रॉय ने 1953 की फिल्म 'परिणीता' में उन्हें गाने का मौका दिया था, वहीं राज कपूर ने भी 1954 की फिल्म 'बूट पॉलिश' में आशा जी को मोहम्मद रफी के साथ गीत गाने का अवसर दिया था। बीआर चोपड़ा की 1957 में आई फिल्म 'नया दौर' ने आशा ताई' को उच्च कोटि की सिंगर का दर्जा दे दिया जब उन्होंने मोहम्मद रफी के साथ 'मांग के साथ तुम्हारा', 'उड़ें जब जब जुल्फें' और 'साथी हाथ बढ़ाना' जैसे गीतों को अपनी आवाज दी थी।
46
जब आशा भोसले ने गाने के लिए की 10 दिन रिहर्सल... उस वक्त की मशहूर एक्ट्रेस हेलेन के लिए आशा ताई ने कई सारे गीत जैसे 'पिया तू अब तो आज (कारवां) और 'ये मेरा दिल' (डॉन) जैसे हिट गाने गाए। फिल्म 'तीसरी मंजिल' के गीत 'आजा आजा' के लिए आशा ताई ने 10 दिन की रिहर्सल की और उसके बाद पंचम दा के लिए गाना गाया।
56
आर डी बर्मन से की थी दूसरी शादी... आशा जी ने 1980 में आर डी बर्मन के साथ शादी की, यह आशा भोसले और पंचम दोनों के लिए दूसरी शादी थी। शादी के वक्त पंचम दा, आशा ताई से 6 साल छोटे थे। आशा भोसले को 7 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड , 2 बार नेशनल अवॉर्ड, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है। 1997 में आशा भोसले पहली भारतीय सिंगर बनीं, जिन्हे ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था।
66
आशा भोसले के कुछ मशहूर गाने... 1. गरीबों की सुनो (दस लाख - 1968) 2. पर्दे में रहने दो (शिकार - 1969) 3. पिया तू अब तो आजा (कारवां - 1972) 4. दम मारो दम (हरे राम, हरे कृष्णा - 1973) 5. होने लगी है रात (नैना-1974) 6. चैन से हमको कभी (प्राण जाए पर वचन ना जाए- 1975) 7. ये मेरा दिल प्यार का दीवाना (डॉन-1979) 7. हाय रामा (रंगीला 1996) 8. दिल चीज क्या है ( उमराव जान 1981) 9. मेरा कुछ सामान (इज्जत-1986)