- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या राय से हेमा मालिनी और अनिल कपूर के साथ क्या आपने देखीं अटल बिहारी वाजपेयी की ये Photos
ऐश्वर्या राय से हेमा मालिनी और अनिल कपूर के साथ क्या आपने देखीं अटल बिहारी वाजपेयी की ये Photos
मुंबई. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेजी की आज 95वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर मेंहुआ था। अटलजी ने राजनीति की शिक्षा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के निर्देशन में ली। बता दें कि अटलजी के न सिर्फ सियासी प्रशंसक रहे हैं बल्कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज भी उनके प्रशंसकों में शामिल रहे। आज आपको दिखा रहे हैं अटलजी की श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, हेमा मालिनी, अनिल कपूर, विनोद खन्ना, देवानंद सहित अन्य फिल्मी सितारों के साथ कुछ खूबसूरत यादें।
110

अटल जी एक अच्छे नेता होने के साथ-साथ मिलनसार इंसान भी हैं। डरबन में नस्लभेदी अभियान के तहत उनकी मुलाक़ात साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति स्व. नेल्सन मंडेला से हो, या फिर 1999 में मिली कांग्रेस की हार के बाद सोनिया गांधी से उनकी मुलाक़ात, 2003 में न्यूयॉर्क सिटी में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से उनकी स्नेह भेंट हो या फिर ऐश्वर्या राय, रजनीकांत, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स से उनकी फॉर्मल मुलातात, हर किसी के साथ अटल जी पूरे दिल से मिले हैं।
210
1996 अटल जी देश के प्रधानमंत्री बने, लेकिन 13 दिन बाद ही उन्हें बहुमत सिद्ध न हो पाने के कारण त्यागपत्र देना पड़ा। 1998 तक वे लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे। जब 1998 में आम चुनाव हुए तो सहयोगी पार्टियों के साथ उन्होंने बहुमत सिद्ध किया और प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली। लेकिन इस बार एआईएडीएमके ने अपना समर्थन वापस ले लिया और उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी।
310
जावेद अख्तर और शाहरुख खान के साथ अटल जी।
410
अटल बिहारी वाजपेयी और यश चोपड़ा।
510
लता मंगेशकर के साथ अटल जी।
610
हेमा मालिनी और विनोद खन्ना के साथ अटल जी।
710
संजीव कुमार और राखी गुलजार के साथ अटल जी।
810
अटल बिहारी वाजपेयी और शत्रुघ्न सिन्हा।
910
अनिल कपूर, श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय और अटल जी।
1010
जयललिता के साथ अटल बिहारी वाजपेयी।
Latest Videos