- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सलमान खान की बहन अलवीरा से बेइंतहा मोहब्बत करते थे अतुल अग्निहोत्री, ऐसे मिली थी शादी की परमिशन
सलमान खान की बहन अलवीरा से बेइंतहा मोहब्बत करते थे अतुल अग्निहोत्री, ऐसे मिली थी शादी की परमिशन
- FB
- TW
- Linkdin
जब सलमान की बहन अलवीरा असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करती थीं तभी इनकी लव स्टोरी अतुल के साथ शुरू हुई थी। ये उस वक्त की बात है जब फिल्म जागृति (1993) की शूटिंग हो रही थी। इसी के दौरान सलमान की बहन अलवीरा और अतुल के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और दोनों एक -दूसरे को पसंद भी करने लगे। इस फिल्म के हीरो सलमान ही थे।
अलवीरा और अतुल शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के साथ समय बिताने लगे और जब दोनों की मुलाकातें बढ़ी तो दोनों का प्यार भी परवान चढ़ने लगा। वैसे, तो दोनों एक ऐड की शूटिंग के दौरान भी मिले थे लेकिन इस फिल्म जागृति की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे।
दिलचस्प बात है कि अतुल को सलमान और उनके पापा सलीम खान से काफी डरते थे। अतुल के मन में डर था कि सलमान अपनी बहन अलवीरा के शादी उनसे नहीं होने देंगे या नहीं।
जब अतुल ने अपने रिश्ते के बारे में सलमान को बताया तो उन्होंने जो सोच रखा था उससे एकदम उल्टा हुआ। सलमान को जब अपनी बहन की लव स्टोरी के बारे में पता चला तो वो बिल्कुल भी गुस्सा नहीं हुए और अपनी तरफ से दोनों के रिश्ते को मंजूरी दे दी।
सलमान ही नहीं उनकी फैमिली को भी दोनों की शादी से कोई परेशानी नहीं थी। पिता सलीम खान ने भी इस रिश्ते पर अपनी हामी भर दी और दोनों ने 1996 में शादी की। कपल के दो बच्चे है बेटा अयान और बेटी एलिजे।
एक इंटरव्यू में अतुल ने बताया था कि एक दिन अलवीरा उन्हें अचानक अपने घर ले गई, जहां सलीम खान बैठकर अखबार पढ़ रहे थे। अलवीरा उनके पास गई और उनसे कहा कि पापा ये वही लड़का है जिसे मैं पसंद करती हूं, उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा कि मैं भी इसे पसंद करता हूं।
सलमान ने अतुल का बॉलीवुड में करियर बनाने में भी मदद दी। अतुल की फिल्म वीरगति में सलमान खान ने काम किया था। सलमान की सिफारिश पर अतुल को कई फिल्में भी बॉलीवुड में मिलीं। लेकिन फिर भी उनका करियर फ्लॉप ही रहा।
अतुल ने आंसू बने अंगारे, आतिश, क्रांतिवीर, नाराज, वीरगति, जीवन युद्ध, चाची 420, होते-होते प्यार हो गया, कोहराम, हम तुम्हारे है सनम, सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने हैलो, बॉडीगार्ड, ओ तेरी, भारत और राधे जैसी फिल्म प्रोड्यूस की है।