- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 3 शादी, तीनों पति से तलाक, 1 बेटे की मां है BJP ज्वाइन करने वाली बंगाली एक्ट्रेस Srabanti Chatterjee
3 शादी, तीनों पति से तलाक, 1 बेटे की मां है BJP ज्वाइन करने वाली बंगाली एक्ट्रेस Srabanti Chatterjee
- FB
- TW
- Linkdin
मायार बाधोन फिल्म से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था और फिर 2003 में आई फिल्म चैंपियन में वह लीड रोल में रहीं।
श्राबंती चटर्जी बेहतरीन अदाकारा के साथ-साथ शानदार डांसर भी हैं। वह अब तक करीब 15 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। श्राबंती एक वेब सीरिज दूजोने में भी काम किया है, जो इसी साल रिलीज होने वाली है।
श्राबंती अब तक तीन शादियां कर चुकी हैं और उनकी तीसरी शादी भी टूट चुकी है। उन्होंने 16 साल की उम्र में शादी करने का फैसला किया था।
2003 में बंगाली फिल्मों के डायरेक्टर राजीव कुमार बिस्वास से उन्होंने शादी की। ये शादी 13 साल चली और 2016 में उनका तलाक हो गया।
2016 में ही उन्होंने कृष्णन व्रज से शादी की लेकिन कृष्णन से भी श्राबंती का तलाक हो गया। ये शादी सिर्फ एक साल चली। कृष्णन के बाद उन्होंने रोशन सिंह से शादी की लेकिन 2020 में श्राबंती का तीसरी बार तलाक हो गया।
श्राबंती चटर्जी एक बेटे की मां हैं। उनके बेटे का नाम अभिमन्यु चटर्जी है। श्राबंती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
श्राबंती चटर्जी बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन है। उन्होंने शाहरुख का साथ वाली फोटोज भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखी है।