- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- PHOTOS में देखें गजब की खूबसूरत है भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी
PHOTOS में देखें गजब की खूबसूरत है भोजपुरी स्टार रवि किशन की बेटी
एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी रीवा किशन (Riva Kishan) 26 साल की हो गई है। रीवा का जन्म 4 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था। बता दें कि रीवा रियल लाइफ में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस है। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो कई बोल्ड और स्टनिंग फोटोज देखने को मिलेगी। रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी का बचपन उन्हें एक्टिंग करते देख गुजरा है और यहीं वजह है कि बेटी ने भी इसी फील्ड में करियर बनाने की सोची। बता दें कि रीवा ने फिल्म सब कुशल मंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना और प्रियांक शर्मा लीड रोल में थे। नीचे देखें रीवा किशन की कुछ ग्लैमरस और हॉट फोटोज...

रीवा किशन को उनकी पहली ही फिल्म सब कुशल मंगल में शानदार काम के लिए खूब तारीफ मिली थी। हालांकि, फिल्म को कुछ खास रिसपॉन्स नहीं मिला था।
रीवा किशन ने बचपन में ही तय कर लिया था वे एक्ट्रेस बनेगी। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के एक्टिंग प्ले ग्रुप ज्वाइन कर एक साल की अभिनय की ट्रेनिंग ली है।
इसके बाद रीवा किशन ने एक्टिंग और फिल्म मेकिंग में ग्रैजुएशन किया। उन्होंने अमेरिका के द एक्टिंग क्राप्स इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है। उन्होंने रोहित चावला से डांस की ट्रेनिंग भी ली है।
रीवा किशन ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था- जब मुझे फिल्म के लिए कॉल आया को मैं अमेरिका में थी। पापा के दोस्त ने मुझे फोनकर फिल्म ऑफर को लेकर जानकारी दी थी।
रवि किशन और उनकी बेटी आपस में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते है। रवि अपनी बेटी को एक्टिंग टिप्स भी देते रहते है। रीवा भी पापा द्वारा दिए गए सजेशन को फॉलो करती है।
रवि किशन और उनकी बेटी आपस में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते है। रवि अपनी बेटी को एक्टिंग टिप्स भी देते रहते है। रीवा भी पापा द्वारा दिए गए सजेशन को फॉलो करती है।
रीवा किशन, रवि किशन के सबसे बड़ी बेटी है। इसके अलावा उनके तीन और बच्चे है बेटियां तनिष्क, इशिता और बेटा सक्षम। रीवा अपनी मां की तरह दिखती है।
ये भी पढ़ें
हॉट-ट्रांसपेरेंट गाउन में मलाइका अरोड़ा ने दिखाया सेक्सी लुक, नजरें नहीं हटा पाया कोई, PHOTOS
बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा-माधुरी दीक्षित, क्या इन 8 एक्ट्रेसेस को इस हालत में पहचान सकते हैं आप
6 CELEBS को जब मिला था गरीब का तमगा, अक्षय कुमार-आमिर खान की हालत देख यकीन करना था मुश्किल
कौन है Miss India 2022 का खिताब जीतने वाली 21 साल की सिनी शेट्टी, इतनो को पछाड़ अपने सिर सजाया ताज
Koffee With Karan में जब सेलेब्स ने खोले थे चौंकाने वाले राज, माथा घुमा देगा रणबीर कपूर का खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।