- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कभी ऐसे दिखते थे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, 2 शादी-अफेयर फिर ना मिल सका सच्चा प्यार
कभी ऐसे दिखते थे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, 2 शादी-अफेयर फिर ना मिल सका सच्चा प्यार
- FB
- TW
- Linkdin
36 साल के पवन सिंह (Pawan Singh) को उनके गाने 'लगावेलू जब लिपिस्टिक...' से मिली थी। ये गाना आज भी उतना ही पॉपुलर है, जितना 12 साल पहले रिलीज के समय हुआ था। बता दें कि पवनसिंह का ये गाना जब रिलीज हुआ था तो वो सिर्फ 24 साल के थे और बेहद दुबले-पतले दिखते थे।
बिहार के आरा स्थित जोकहरी गांव में जनवरी, 1986 में पैदा हुए पवन सिंह (Pawan Singh) ने करियर की शुरुआत 25 साल पहले 1997 में रिलीज हुए एलबम 'ओढ़निया वाली' से की थी। उस वक्त पवन सिंह की उम्र करीब 11 साल थी। पवन सिंह को इस एलबम से खास फायदा तो नहीं हुआ, लेकिन काफी हद तक लोग उन्हें जानने लगे थे।
पहले एलबम के रिलीज होने के करीब 11 साल बाद 2008 में पवन सिंह (Pawan Singh) का एक और एलबम 'लॉलीपॉप लागेलू' रिलीज हुआ। इसने पवन सिंह को भोजपुरी में एस्टेबलिश कर दिया। इस गाने के बाद तो पवन सिंह ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
पवन सिंह (Pawan Singh) के इस पॉपुलर गाने को 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'देवरा बड़ा सतावेला' में फिल्माया गया था, जिसमें रवि किशन भी थे। बतौर प्लेबैक सिंगर करियर की शुरुआत करने वाले पवन सिंह ने 2007 में फिल्म ‘रंगली चुनारिया तोहरे नाम’ से एक्टिंग की शुरुआत की।
पवन सिंह (Pawan Singh) ने 2014 में नीलम सिंह से शादी की। शादी के साल भर बाद ही नीलम ने मुंबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नीलम की मौत के बाद उनकी बहन पूनम ने आरोप लगाते हुए कहा था कि पवन सिंह अपने काम में इतने बिजी रहते थे कि थे कि पत्नी को बिल्कुल भी समय नहीं दे पाते थे इसलिए उनकी बहन ने खुदकुशी कर ली।
पहली पत्नी नीलम की मौत के तीन साल बाद पवन सिंह (Pawan Singh) ने 2018 में ज्योति सिंह से शादी कर ली। ज्योति सिंह बलिया की रहने वाली हैं। पवन ने पहले ज्योति से कोर्ट मैरिज की। इसके बाद दोनों ने पूरे रीति-रिवाज से शादी की।
कहा जाता है कि शादीशुदा पवन सिंह (Pawan Singh) का एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से भी अफेयर था। इस बात को खुद अक्षरा ने भी स्वीकार किया था कि दोनों रिलेशनशिप में थे। हालांकि, बाद में अक्षरा और पवन का ब्रेकअप हो गया। 2019 में अक्षरा ने पवन सिंह पर मारपीट के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया था।
बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें 'जोगीजी धीरे धीरे', देवरा बड़ा सतावेला, 'प्रतिज्ञा', 'सैंया के साथ मड़इया में', सौगंध गंगा मैया की, पवन राजा, 'भोजपुरिया दरोगा', बाजीगर, सत्या, ठोक देब, सरकार राज, 'उमरिया कइली तोहरे नाम', धड़कन और 'तू जान हउ हमार' सहित कई फिल्मों में काम किया है।