- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचीं बिपाशा, फिर उस नामी प्रोड्यूसर को यूं सिखाया था सबक
जब कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचीं बिपाशा, फिर उस नामी प्रोड्यूसर को यूं सिखाया था सबक
- FB
- TW
- Linkdin
बिपाशा बसु के मुताबिक, अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा, मैं एक युवा लड़की थी और अकेली रह रही थी। मेरी इमेज हमेशा से ही थोड़ी उग्र थी और लोग वैसे भी मुझसे डरते थे।
बिपाशा के मुताबिक, मुझे याद है जब मैंने एक टॉप प्रोड्यूसर के साथ एक फिल्म साइन की थी। इसके बाद जब मैं घर लौटी तभी मुझे तभी एक टेक्स्ट मैसेज मिला। उसमें लिखा था आपकी मुस्कुराहट बहुत याद आ रही है। मुझे थोड़ा अजीब लगा। लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया।
हालांकि कुछ दिनों के बाद उस प्रोड्यूसर ने फिर से मुझे वही मैसेज भेजा। इसके बाद मैंने अपने सेक्रेटरी को फोन किया और उनसे पूछा कि ये प्रोड्यूसर आखिर मेरी स्माइल को क्यों याद कर रहा है।
बिपाशा के मुताबिक, इसके बाद मैंने अपने एक दोस्त को मैसेज किया और उसमें उस प्रोड्यूसर के लिए जमकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद गलती से मैंने वो मैसेज उसी प्रोड्यूसर को भेज दिए।
बिपाशा ने कहा, गलती से ही सही, लेकिन ये फंडा काम कर गया और उसके बाद उस प्रोड्यूसर ने मुझे कभी मैसेज नहीं किया। फिर मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा कि वह साइनिंग अमाउंट लौटा दे क्योंकि मैं अब उसके साथ काम नहीं करना चाहती थी।
इसके बाद उस प्रोड्यूसर ने मेरे सेक्रेटरी से कहा, साइनिंग अमाउंट लौटाने की कोई जरूरत नहीं है। वो चाहें तो इसे रख लें। उसकी ये बात सुनकर मुझे बेहद गुस्सा आया।
इतना ही नहीं, बिपाशा ने बताया की एक बार उन्हें फिर से उसी आदमी से मिलने का मौका मिला। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो काफी मजेदार था।
दरअसल, मैं इस इवेंट में कई दूसरे एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के साथ थी। हम सभी मंच पर एक लाइन में खड़े थे। जिस पल उसने मुझे देखा वो चुपचाप कोने में चला गया। उसे ऐसा करते देख मुझे काफी मजा आया।