- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- प्रेग्रेंसी की नुमाइश कर फंसी 43 साल की एक्ट्रेस, उधर पैबंद लगे कपड़ों में दिखी कपूर खानदान की बहू
प्रेग्रेंसी की नुमाइश कर फंसी 43 साल की एक्ट्रेस, उधर पैबंद लगे कपड़ों में दिखी कपूर खानदान की बहू
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स जहां एक ओर बप्पा की भक्ति में लीन है वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी जो अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर फोकस किए हुए। कोई फिल्मों का प्रमोशन करने में बिजी है तो कोई शूटिंग कर रहा है। इसी बीच कुछ सेलेब्स मुंबई की डिफरेंट लोकेशन पर भी स्पॉट हुए। इनमें से कुछ ऐसे भी थे, जिनके अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया। वहीं, कुछ सेलेब्स वियर्ड फोटोज शेयर कर यूजर्स के निशाने पर आए। इन्हीं में से एक है बिपाशा बसु (Bipasha Basu)। बिपाशा इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है, इसी बीच उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते कुछ फोटोज शेयर की, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। वहीं, दूसरी और कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पैबंद लगे कपड़ों में नजर आई, जो लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। नीचे देखें हमारी सीरीज सेलेब्स वर्स्ट मोमेंट ऑफ द वीक के तहत कुछ फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, बिपाशा बसु ने माइक्रो बिकिनी पहन और उस पर काले का जालीदार दुपट्टा डालकर फोटोज शेयर की थी, जिसकी वजह से लोगों ने उनपर भद्दे कमेंट्स किए थे। हालांकि, बिपाशा ने जवाब देते हुए कहा था- क्यों न दिखाऊं, ये बेरी बेबी का घर है।
हाल ही में एयरपोर्ट पर मौनी रॉय स्पॉट हुई। उनका जो लुक सामने आया, उसमें वह काले रंग वेस्टर्न आउटफिट में नजर आई। इतनी नहीं ही उन्होंने अपने आउटफिट के साथ मांग में सिंदूर भी लगा रखा था, जिसे देखकर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया।
शिल्पा शेट्टी हाल ही में एक इवेंट में नजर आई थी। हमेशा बोल्ड और सेक्सी लुक में दिखने वाली शिल्पा को अजीबोगरीब कपड़े पहने देख लोगों को आश्चर्य हुआ और सोशल मीडिया पर उन्हें काफी कुछ सुनने को मिला।
अपने सेक्सी और बोल्ड लुक के फेमस उर्फी जावेद एक बार फिर अपनी अदाएं दिखाती नजर आई। इस बार जो उनका लुक सामने आया वो वाकई चौंकाने वाला था। इस बार उर्फी ने टॉप की जगह पर टेप से बड़े-बड़े फूल चिपका रखे है। उन्हें इस तरह देख लोगों एक बार फिर उनपर भद्दे कमेंट्स किए।
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुई। इस दौरान उन्होंने हद से ज्यादा बोल्ड और हॉट कपड़े कैरी कर रखे थे, जिसके कारण उनका खूब मजाक उड़ाया गया।
हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आई तेजस्वी प्रकाश ओवरसाइज कपड़ों में नजर आई। उनकी पैंट तो इतनी लंबी थी कि पैरों से बाहर निकल रही थी। लोगों ने उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया।
रश्मिका मंदाना का एयरपोर्ट लुक देख लोग कहने लगे कि क्या वह घर के कपड़े पहनकर ही निकल आई। वहीं, एक अन्य फोटो में वह बिना मेकअप नजर आई।
ये भी पढ़ें
42 साल पहले शक्ति कपूर ने इतने लाख का कर्ज लेकर खरीदा था जो अपार्टमेंट वो अंदर से दिखता है ऐसा, PHOTOS
कौन है Cuttputlli में अक्षय कुमार की कड़क बॉस SHO परमार, जो बिना वर्दी दिखती है इतनी हॉट और SEXY
क्यों 400 करोड़ की Brahmastra को बताया जा रहा सबसे महंगी मूवी, हैरान कर देगी रणबीर कपूर की FEES
फीका रहा अर्पिता खान का गणेश उत्सव, न सलमान ने दिखाया इंटरेस्ट, न ही पहुंचे खास सेलेब्स, PHOTOS