- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बॉबी देओल ने वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, बेहद खूबसूरत है धर्मेन्द्र की छोटी बहू
बॉबी देओल ने वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, बेहद खूबसूरत है धर्मेन्द्र की छोटी बहू
- FB
- TW
- Linkdin
बॉबी और तान्या की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- आप दोनों की जोड़ी बिल्कुल कमाल की है। वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा- हमेशा की बेस्ट जोड़ी। बता दें कि तान्या और बॉबी की शादी 1996 में हुई थी। धर्मेंद्र की छोटी बहू तान्या एक बड़े बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं।
कम ही लोग जानते हैं कि बॉबी की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया, जब उनके पास कोई फिल्म नहीं थी। ऐसे मुश्किल दौर में उनकी पत्नी तान्या ने उनका बखूबी साथ दिया। 27 जनवरी, 1969 को मुंबई में जन्मे बॉबी देओल हाल ही में अपनी वेबसीरिज 'आश्रम' को लेकर चर्चा में रहे। इस फिल्म में बॉबी देओल की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई।
वैसे, लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद बॉबी देओल को सलमान की फिल्म 'रेस' 3 में बड़ा ब्रेक मिला था। कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बॉबी ने तान्या का जिक्र करते हुए कहा था, 'मैं चार साल से काम नहीं कर रहा था, कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था,मेरी पत्नी मुझे कहती रहती थी, तुम्हें अपने आपको देखना होगा, खुद को देखो, कैसे दिख रहे हो, तब मैंने तान्या से कहा, क्या मतलब है कि मैं कैसा दिख रहा हूं, मैं बिलकुल ठीक हूं। लेकिन कुछ भी हो, मेरी वाइफ को मुझ पर बहुत भरोसा था।
दरअसल, बॉबी देओल ने स्ट्रगलिंग पीरियड के दौरान शराब पीना शुरू कर दिया था और बड़ी-बड़ी दाढ़ी भी रख ली थी। बॉबी की लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था, जब उनके पास कोई फिल्म नहीं थी। यहां तक कि ये नौबत आ गई थी कि 2016 में बॉबी दिल्ली के एक नाइट क्लब में DJ तक बन गए थे। ऐसे मुश्किल दौर में उनकी पत्नी तान्या ने उन्हें फाइनेंशियली काफी सपोर्ट किया था।
बॉबी देओल की वाइफ तान्या बड़े बिजनेस घराने से जुड़ी हैं। तान्या देओल के पिता देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इसके साथ ही वो सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर भी थे। अगस्त, 2010 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। तान्या का 'द गुड अर्थ' के नाम से खुद का फर्नीचर और होम डेकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन उनके क्लाइंट हैं।
तान्या बतौर फर्नीचर डिजाइनर और होम डेकोरेशन का अपना काम बखूबी कर रही हैं। तान्या के मुताबिक, बॉबी उनके काम में ज्यादा दखल नहीं देते। देओल फैमिली भी काफी सपोर्टिव है। अच्छे काम पर बॉबी और सनी भैया दोनों मेरी तारीफ करते हैं।
तान्या देओल ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है। तान्या ग्लैमर की दुनिया से हमेशा दूर ही रही हैं। वे बॉलीवुड की पार्टीज में भी कम ही नजर आती हैं, लेकिन संजय कपूर की पत्नी महीप और सोहेल खान की पत्नी सीमा उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं।
तान्या ने 2005 में आई फिल्म 'जुर्म' और 2007 में आई 'नन्हे जैसलमेर' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन का भी काम किया है। इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना के 'व्हाइट विंडो' स्टोर में तान्या के डिजाइन किए फर्नीचर और इंटीरियर डेकोर एक्सेसरीज लगे हैं।
तान्या और बॉबी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम आर्यमान है। आर्यमान अब 20 साल के हो चुके हैं। हालांकि बॉबी देओल के बच्चे पार्टीज और इवेंट में कम ही नजर आते हैं। 2018 में बैंकॉक में हुए आईफा अवॉर्ड्स में आर्यमान ने पापा बॉबी देओल के साथ अपीयरेंस दी थी।
वैसे, लुक के मामले में आर्यमान पापा बॉबी देओल से कहीं ज्यादा हैंडसम दिखते हैं। बॉबी के छोटे बेटे का नाम धरम है।