- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- दिखने में किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है ऋतिक रोशन का घर, सजा रखा है शानदार तरीके से, Photos
दिखने में किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है ऋतिक रोशन का घर, सजा रखा है शानदार तरीके से, Photos
मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' को 17 साल पूरे हो गए है। इस मौके पर उन्होंने एलियन दोस्त 'जादू' को याद किया। राकेश रोशन निर्देशित फिल्म 'कोई मिल गया' 2003 में रिलीज हुई थी, इसमें ऋतिक को एलियन दोस्त 'जादू' से सुपर पॉवर मिलता है। फिल्म को याद करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- कुछ दोस्ती स्पेस और समय को बताती है। उम्मीद है कि किसी दिन वह फिर मिलेगा। कोई मिल गया। धन्यवाद पापा इसे करने के लिए जब सब आप से कह रहे थे कि क्या आप पागल हो गए हो। मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद। ऋतिक आखिरी बार यशराज की फिल्म वॉर में नजर आए थे। कोरोना के चलते फिलहाल वे अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। जिस घर में ऋतिक अपने बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं आइए आपको दिखाते है उनका घर अंदर से कैसा दिखता है।

ऋतिक का जुहू, मुंबई स्थित अपने 3 हजार स्क्वेयर के घर में रहते हैं। उनका ये घर 4BHK है जिसमें 2 बेडरूम हैं।
ऋतिक के घर में उनका एक ऑफिस रूम भी है। जो कि पेटिंग और वुडन मटेरियल से डेकोरेट है।
इसके अलावा उनके घर में कई सारे कलरफुल पत्थर का डेकोरेशन भी किया गया है। जिनपर मोटिवेशनल कुटेशन लिखे हुए हैं।
ऋतिक के मुताबिक इस लाइन्स को पढ़कर वो काफी इंस्पायर होते हैं। उनकी फेवरेट लाइन "All you need is love...and a dog" है।
उनके घर की दीवार इन्फीनिटी वॉल है जिस पर उसी साइन के हिसाब से डेकोरेशन किया गया है।
ऋतिक के घर पर एक पियानो भी है जिस पर तीन मास्क लगे हुए हैं। ये मास्क उन्होंने अपने बेटे ऋदान और ऋहान के साथ मिलकर बनाए थे।
घर में उनके एक ग्रीन सोफा रूम भी है जहां पर वो बैठकर अपने थॉट्स लिखते हैं।
ऋतिक का ये घर सी-फेसिंग है और अंदर से काफी खूबसूरत है। उनके घर का इंटीरियर डिजाइनिंग अवॉर्ड विनिंग आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर आशिष शाह ने की है।
ऋतिक के घर में कंफर्ट और स्टाइल का मिक्सचर है। आरामदायक फर्नीचर है तो स्टाइलिश डेकोरशन भी।
ऋतिक किताबे पढ़ने के भी शौकीन हैं। इसलिए यहां बुक्स का भी कलेक्शन है।
घर के फर्नीचर की शॉपिंग उनकी सिस्टर इन लॉ के स्टोर से की गई हैं। इसके अलावा अलग-अलग देशों में वेकेशन पर गए ऋतिक ने अपनी पसंद के हिसाब से कई सामान खरीदे हैं।
डाइनिंग से लेकर पूल एरिया तक उनके घर का हरेक कोना ध्यान खींचता है। हरेक चीज को बहुत ही करीने से सजाया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।