- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आए सेलेब्स, पर्सनल चीजें नीलाम करके जुटा रहे पैसे
कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आए सेलेब्स, पर्सनल चीजें नीलाम करके जुटा रहे पैसे
मुंबई. कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है। सरकार ने इस पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया है। जब तक इसकी वेक्सीन नहीं आ जाती, तब तक टेस्टिंग किट्स का इस्तेमाल करके ही लोगों की जांच की जा रही है, जो कि काफी महंगी होती है। भारत में ज्यादा संख्या में उपलब्ध भी नहीं है। भारत के बुरी तरह से प्रभावित इलाकों तक पहुंच सके इसके लिए बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पर्सनल चीजों को नीलाम करके पासे जुटा रहे हैं, ताकि फंड ज्यादा से ज्यादा इकट्ठा हो सके।

डायरेक्टर अनुराग कश्यप अक्सर सरकार पर निशाना साधने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन कोविड-19 से जंग में वो भी उतर गए हैं और देश के लिए फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए जीती फिल्मफेयर ट्रोफी को नीलाम करने का फैसला किया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को 2013 में मिली यह ट्रोफी मिलेगी।
मशहूर राइटर जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरते हैं। कोरोनो के खिलाफ जंग में उन्होनें अपनी किताब 'इन अदर वर्ड्स' की साइन की हुई कॉपी को नीलाम करने का फैसला किया है।
फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में काम कर चुकी एक्ट्रेस मानवी गगरू ने अपनी ड्रेस को नीलाम करने का फैसला किया है। दरअसल, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के प्रमोशन्स के दौरान एक्ट्रेस ने जो ड्रेस पहनी थी, उसे नीलाम करने का ऐलान किया है। इस शानदार आउटफिट को शालिनी डोकानिया ने डिजाइन किया था।
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने यूट्यूब बटन को नीलाम करने का फैसला किया।
सिंगर वरुण ग्रोवर ने अपने गाने 'मोह मोह के धागे' के लिए जीती ट्रोफी को नीलाम करने का ऐलान किया। यह ट्रॉफी उन्हें एक निजी अवॉर्ड शो में मिली थी।
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति के लिए वीडियो कॉल पर लाइव परफॉर्म करने का ऐलान किया है। वह शख्स के लिए अपना एक गाना गाएंगे।