- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आधी रात 8 साल छोटे पति के साथ ये काम करने निकली नेहा कक्कड़, रास्ते में पकड़ लिया इन लोगों ने
आधी रात 8 साल छोटे पति के साथ ये काम करने निकली नेहा कक्कड़, रास्ते में पकड़ लिया इन लोगों ने
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। इस वायरस की चपेट में अभी भी लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कड़े कदम उठा रही है। फिर भी महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच नेहा कक्कड़ (neha kakkar) अपने 8 साल छोटे पति रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) के साथ आधी रात को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई। दरअसल, बीती रात दोनों डोसा खाने निकले थे। तभी दोनों को रास्ते में मीडिया के कैमरामैन मिल गए। ऐसे में जब दोनों से पूछा गया कि वह कहां जा रहे हैं तो नेहा ने बताया कि दोनों डोसा खाने बाहर निकले हैं।

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रही हैं। नेहा अक्सर पति रोहनप्रीत सिंह के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ जाती हैं।
हाल ही में नेहा ने रोहनप्रीत के साथ द कपिल शर्मा शो में भी पहुंची थी। जहां दोनों ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे।
नेहा और रोहनप्रीत को अक्सर ही मस्ती करते देखा जाता है। बीती रात भी नेहा और रोहनप्रीत को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया।
सामने आए वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत ने एक जैसी कलर की टी-शर्ट यानी काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी
कपल ने अक्टूबर में शादी की थी। दोनों ने पहले दिल्ली के गुरुद्वारे में फेरे लिए थे फिर चंडीगढ़ में ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किया था।
नेहा पति के साथ हनीमून मनाने दुबई गई थी। जहां कपल ने रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय किया था।