- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब धर्मेंद्र ने नशे में दबाए थे मां के पैर तो मिली थी ये सलाह, सुनाया दिलचस्प किस्सा
जब धर्मेंद्र ने नशे में दबाए थे मां के पैर तो मिली थी ये सलाह, सुनाया दिलचस्प किस्सा
- FB
- TW
- Linkdin
शो में इस दौरान धर्मेंद्र और उनकी मां से जुड़ी एक फोटो दिखाई गई, जिसमें वो अपने मां के पैर दबा रहे थे, जिसे देखने के बाद एक्टर मां को यादकर इमोशनल हो गए।
इसके बाद मां से जुड़ा एक किस्सा उन्होंने सेट पर ही शेयर किया कि वो कभी भी मां के पैर बिना दबाए नहीं सोते थे। एक दिन हर दिन वो पैर दबाने के बाद मां से परमिशन लेकर सोने चले जाया करते थे।
लेकिन, एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने सोने की परमिशन ही नहीं ली और पैर दबाते ही रहे और वो उनके पैर जोर-जोर से दबा रहे थे, जिससे मां ने उनसे कहा कि बेटा अगर ड्रिंक करके इतने अच्छा पैर दबा लेते हो तो रोज क्यों नहीं कर लिया करते हो।
धर्मेंद्र की बात सुनने के बाद वहां मौजदू सभी जजेस और ऑडियंश ठहाके मारकर हंसने लगते हैं। धर्मेंद्र मां को यादकर काफी इमोशनल हो जाते हैं।
बता दें, धर्मेंद्र ने अपना लॉकडाउन का सारा वक्त फार्महाउस पर ही बिताया है। इस दौरान वो खेतों में सब्जियां उगाते दिखे थे, जिसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे।