- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस खूंखार विलेन ने किए 250 से ज्यादा रेप सीन, बदनाम था इतना कि लोग पत्नियों को छुपा लेते थे : PHOTOS
इस खूंखार विलेन ने किए 250 से ज्यादा रेप सीन, बदनाम था इतना कि लोग पत्नियों को छुपा लेते थे : PHOTOS
मुंबई। बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन्स में से एक प्रेम चोपड़ा 84 साल के हो चुके हैं। 23 सितंबर, 1935 को लाहौर (पाकिस्तान) में जन्मे प्रेम चोपड़ा अब तक 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। प्रेम चोपड़ा को फिल्मों में उनकी बेहतरीन डायलॉग डिलिवरी के लिए जाना जाता है। करीब 250 से ज्यादा फिल्मों में रेप सीन कर चुके प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो इतने बदनाम हो गए थे कि उन्हें देखते ही लोग अपनी पत्नियों को छुपा लेते थे। चोपड़ा के मुताबिक, ''मैं उनके पास जाता था और बात करता था तो वे यह देखकर हैरान रह जाते थे कि रियल लाइफ में तो मैं भी उनके जैसा ही था।''
| Published : Sep 23 2019, 02:30 PM IST
इस खूंखार विलेन ने किए 250 से ज्यादा रेप सीन, बदनाम था इतना कि लोग पत्नियों को छुपा लेते थे : PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
करियर में दिए 250 से ज्यादा रेप सीन : प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर में 'शहीद' (1965), 'बॉबी' (1973), 'बेताब' (1983), 'गुप्त' (1997) और 'कोई मिल गया' (2003) समेत करीब 380 फिल्मों में काम किया है, जिनमें करीब 250 रेप सीन शामिल हैं। हालांकि, खुद प्रेम चोपड़ा की मानें तो वे इन सीन को पसंद नहीं करते। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "ऐसे सीन के समय को-एक्ट्रेस के साथ मेरी पूरी कोशिश रहती थी कि सीन के दौरान कुछ भी उल्टा-सीधा न हो जाए। मेरे दिमाग में एक ही बात रहती थी कि कहीं ऑनस्क्रीन इमेज की वजह से मेरी रियल इमेज खराब न हो जाए। मेरा मानना है कि फिल्मों में रेप सीन तभी डालने चाहिए, जब उनकी वाकई जरूरत हो।
25
फिल्मों में सिर्फ तीन कैरेक्टर ही होते थे : प्रेम चोपड़ा ने कहा कि, पहले फिल्मों में सिर्फ तीन कैरेक्टर ही होते थे इनमें हीरो, हीरोइन और विलेन ही लीड रोल में होते थे। हीरो मैं बन नहीं पाया तो किस्मत ने मुझे विलेन बना दिया। मैं खुश हूं कि उस दौर में फिल्मों को हिट कराने में विलेन की भूमिका भी बड़ी महत्वपूर्ण हुआ करती थी और लोग आपके डायलॉग सालों-साल याद रखते थे।
35
हीरो बनने आए थे प्रेम चोपड़ा : प्रेम चोपड़ा के मुताबिक, "मैं भी शुरुआत में दूसरे एक्टर्स की तरह हीरो बनना चाहता था। कुछ पंजाबी फिल्मों में मैंने बतौर हीरो काम भी किया और वे पसंद भी की गईं। हालांकि हिंदी फिल्मों में मैंने जिन फिल्मों हीरो या सेंट्रल कैरेक्टर के तौर पर काम किया, वे फ्लॉप रहीं। अगर आपकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं तो इंडस्ट्री में ज्यादा मौके नहीं मिलते। मुझे नेगेटिव रोल ऑफर हुए और मैंने उन्हें एक्सेप्ट किया। खास बात ये है कि मेरे नेगेटिव रोल्स को ऑडियंस ने खूब पसंद किया।''
45
कपूर खानदान की तीन पीढ़ियों के साथ काम कर चुके प्रेम चोपड़ा : मशहूर एक्टर राजकपूर के साडू भाई और सरमन जोशी और विकास भल्ला के ससुर प्रेम चोपड़ा एकमात्र ऐसे कलाकार हैं, जो कपूर खानदान की तीन पीढ़ियों (राज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक) के साथ काम कर चुके हैं। रणबीर के साथ प्रेम चोपड़ा ने जहां 'रॉकेट सिंह : सेल्समैन ऑफ द ईयर' (2009) में काम किया है, वहीं राज कपूर के साथ 1975 में आई फिल्म 'दो जासूस' में काम कर चुके हैं।
55
इन प्रमुख फिल्मों में प्रेम चोपड़ा ने किया काम : प्रेम चोपड़ा ने करियर की शुरुआत 1960 में आई फिल्म 'हम हिंदुस्तानी' से की। इसके बाद वो शहीद, तीसरी मंजिल, उपकार, झुक गया आसमान, अंजाना, वारिस, बारूद, ईमान धरम, पापी, आजाद, काला पत्थर, द ग्रेट गैम्बलर, मर्द, हकीकत, इल्जाम, सपूत, प्रेमग्रंथ, दूल्हे राजा, बादशाह, हिंदुस्तान की कसम, लाल बादशाह, कोई मिल गया, बंटी और बबली, दिल्ली 6 और गोलमाल 3 जैसी फिल्मों में नजर आए।