- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन का दामाद है ये एक्टर, टॉयलेट में ऑफर हुआ था करियर का सबसे बड़ा रोल
बॉलीवुड के इस खूंखार विलेन का दामाद है ये एक्टर, टॉयलेट में ऑफर हुआ था करियर का सबसे बड़ा रोल
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि शरमन को अपने करियर का सबसे बड़ा रोल टॉयलेट में ऑफर हुआ था। शरमन ने इस बात खुलासा एक लाइव चैट के दौरान किया था कि वह डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से एक थिएटर में अचानक मिले थे।
शरमन ने बताया था- मेरी एक मीटिंग थी, जिसको शुरू होने में थोड़ा वक्त था। उस दौरान मैं फिल्म देखने थिएटर चले गया। जहां मुझे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी दिखे, लेकिन उस समय वे कुछ लोगों से बात करने में व्यस्त थे।
उन्होंने आगे बताया था- मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं वापस जाने लगा, तभी हिरानी सर ने नाम लेकर पुकारा, जिसको सुनने के बाद मैं काफी खुश हुआ। मैंने सोचा कि उनको मेरा नाम पता है। जब मैं उनके पास पहुंचे तब उन्होंने कहा- मुझे तुम्हारा काम पसंद आया है। एक फिल्म के लिए तुमसे बात करनी है। मैं तुमसे जल्द ही बात करूंगा।
शरमन ने बताय था- कुछ महीने बीत गए थे लेकिन कॉल या मैसेज नहीं आया। फिर मैं एक ऑडिटोरियम के वॉशरूम में राजकुमार सर से मिला था। उस दौरान सर ने मुझे कहा कि एक फिल्म है, जिसको लेकर मैं तुम्हारे बारे में सोच रहा हूं। अब इसके बाद फिर से दो-तीन महीने निकल गए। सबसे अजीब बात यह है कि हम दोनों की जब भी मुलाकात हुई है वो उसी ऑडिटोरियम के वॉशरूम में हुई है। एक बार फिर मिले और उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे ऑफिस में आकर मिलो। मैं वहां गया और ऑडिशन दिया और मुझे थ्री इडियट्स मिल गई।
प्रोफेशनल लाइफ से अलग यदि शरमन की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो पहली मुलाकात के बाद प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा को भी शरमन पसंद आ गए। हालांकि दोनों ने एक-दूसरे से अपनी फिलिंग शेयर नहीं की थी। इसके बाद मुलाकातों का दौर चलता रहा और वे अच्छे दोस्त बन गए।
शरमन को प्रेरणा की गंभीरता और बिहेवियर बहुत पसंद आया। हालांकि दोनों ने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। लेकिन मुलाकातों का दौर करीब एक साल तक चलता रहा।
1999 में शुरू हुई डेटिंग का सिलसिला 2000 में खत्म हुआ। इसके बाद दोनों ने 15 जून 2000 को गुजराती रीति-रिवाज से शादी कर ली। जिस साल दोनों की शादी हुई, उसी साल शरमन जोशी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की।
शादी के 5 साल बाद प्रेरणा ने अक्टूबर, 2005 में बेटी ख्याना को जन्म दिया। इसके बाद जुलाई, 2009 में वो जुड़वां बेटों वार्यान और विहान की मां बनीं।
प्रेम चोपड़ा के दामाद शरमन जोशी ने 1999 में डायरेक्टर विनय शुक्ला की आर्ट फिल्म 'गॉड मदर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'स्टाइल' (2001), 'एक्सक्यूज मी' (2003), 'शादी नंबर वन' (2005), 'रंग दे बसंती' (2006), 'गोलमाल' (2007), '3 इडियट्स' (2009) और 'फरारी की सवारी' (2012) जैसी कई फिल्मों में काम किया। बतौर प्लेबैक सिंगर फिल्म '3 इडियट्स' में उन्होंने सॉन्ग 'गिव मी सम सन साइन...' गाया है। इस फिल्म के लिए उन्होंने फिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड भी मिला था।
बता दें कि शरमन के ससुर प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं। रकिता, पुनीता और प्रेरणा। बड़ी बेटी रकिता ने स्क्रीन राइटर और पब्लिसिटी डिजाइनर राहुल नंदा से शादी की है। इसी तरह मंझली बेटी पुनीता की शादी सिंगर और टीवी एक्टर विकास भल्ला से हुई है। छोटी बेटी प्रेरणा ने शरमन जोशी से शादी की है।