- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पत्नी का जन्मदिन मनाने फॉर्महाउस से हेमा मालिनी के घर पहुंचे 84 साल के धर्मेंद्र, अपने हाथों से खिलाया केक
पत्नी का जन्मदिन मनाने फॉर्महाउस से हेमा मालिनी के घर पहुंचे 84 साल के धर्मेंद्र, अपने हाथों से खिलाया केक
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि शादी के बाद उन्हें और धर्मेंद्र को एक साथ रहने का बहुत कम समय मिला। हेमा मालिनी से जब पूछा गया कि उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा है जो वो बदलना चाहती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं लगता मुझे कुछ भी बदलना है, मुझे शादी के बाद धरम जी के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला, लेकिन ठीक है।
उन्होंने बताया- जो भी समय हमने साथ बिताया है वो बहुत खास है और मेरे लिए कीमती हैं। हम जब कभी साथ रहे मैंने उन्हें कभी ये नहीं कहा कि ये क्यों नहीं किया? वो क्यों नहीं किया? लेट कैसे हो गए? मैं कभी अपने प्रियजनों के साथ बैठकर उनकी शिकायत नहीं करती हूं।
डेक्कन क्रॉनिकल के साथ एक इंटरव्यू में हेमा ने धर्मेंद्र से शादी करने के अपने फैसले के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि वो अपने प्यार के कारण कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी। धर्मेंद्र की पहली पत्नी को भी नहीं और इसलिए, उन्होंने कभी भी उनके जीवन में घुसपैठ नहीं की। उन्होंने कहा कि उन्होंने धर्मेंद्र को उनकी पहली पत्नी और बच्चों से कभी दूर नहीं किया।
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली हेमा ने करियर में नेम और फेम खूब कमाया लेकिन बात पर्सनल लाइफ की करें तो वो उतनी अच्छी नहीं रही। हेमा ने अपने करियर के पीक पर शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र से शादी की थी। इस शादी के बाद उन्हें घर तोड़ने वाली औरत तक कहकर बुलाया गया। मीडिया में भी उनकी खूब किरकिरी हुई। इतना ही नहीं धर्मेंद्र के परिवारवालों ने हेमा को कभी नहीं अपनाया। यहीं वजह है कि हेमा शादी के 41 साल बाद भी कभी अपने पति के घर कभी नहीं जा पाई। आज भी हेमा के सौतेले बच्चे उन्हें पसंद नहीं करते हैं।
हेमा, धर्मेन्द्र से शादी कर उनकी दूसरी पत्नी बनी थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद हेमा कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं। इस बात का खुलासा राम कमल मुखर्जी की बुक हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में किया गया है।
शादी से पहले हेमा, प्रकाश कौर से कई बार समारोहों में मिली थीं। लेकिन शादी के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। हेमा ने बताया था- मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी। धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई। आज मैं काम करती हूं और अपनी डिग्निटी को मेंटेन करने में सक्षम हूं। क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी को आर्ट और कल्चर से जोड़ लिया है। मुझे लगता है कि अगर सिचुएशन इससे थोड़ी भी अलग होती तो मैं आज वहां न होती, जहां हूं।
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर मां हेमा मालिनी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें दोनों मां-बेटी ब्लू कलर की ड्रेस में हंसती हुई दिख रही हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- जन्मदिन की बधाई मां, आप खुश और स्वस्थ्य रहें। मैं आपसे प्यार करती हुए सुपर महिला।
अहाना देओल ने इंस्टाग्राम मां के साथ फोटोज शेयर की हैं। इनमें हेमा मालिनी की कई थ्रोबैक फोटोज शामिल हैं। अहाना ने पोस्ट में लिखा- मेरी जिंदगी की सबसे खास इंसान को जन्मदिन की बधाई। मेरी मां को ढेर सारा प्यारा, आपका दिन शानदार हो।