- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ब्रेकअप के 6 साल बाद अब इस लड़की को डेट कर रहा धर्मेंद्र का भतीजा, बिना शादी के रह रहे साथ
ब्रेकअप के 6 साल बाद अब इस लड़की को डेट कर रहा धर्मेंद्र का भतीजा, बिना शादी के रह रहे साथ
मुंबई. बी-टाउन में कुछ ऐसे स्टार्स हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना ही पसंद करते हैं। इन में से एक धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल भी हैं। वो भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करते हैं, लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि अभय की जिंदगी में दोबारा प्यार ने दस्तक दे दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
अभय देओल प्रीति देसाई संग अपने 4 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने के बाद अब वो एक सेलेब्रिटी मैनेजर के साथ रिलेशनशिप में हैं। उनका नाम सैरीना मामिक है। सैरीना एक आर्टिस्ट भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि अभय और सैरीना पिछले दो सालों से साथ हैं। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इन दिनों सैरीना, अभय देओल के घर पर ही रह रही हैं। दोनों साथ में सेल्फ आइसोलेशन में हैं।
हालांकि, अभी तक अभय देओल ने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन अगर उनके लेटेस्ट पोस्ट पर ध्यान दें तो पता चलेगा कि अभय की जिंदगी में सैरीना की खास जगह तो है।
दरअसल, अभय देओल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, इनमें उन्होंने बताया कि वो बहुत दिनों बाद जरूरी सामान खरीदने बाहर निकले हैं। ऐसे में सैरीना भी उनके साथ थीं। अभय ने उनके साथ फोटो पोस्ट की है।
अगर, अभय देओल की पिछली रिलेशनशिप की बात करें तो वो और प्रीति देसाई साथ में रह रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने 2014 में अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया।
माना जाता है कि इस ब्रेकअप का अभय देओल पर इतना बुरा असर हुआ था। वो दो सालों तक फिल्मों से गायब रहे थे। बाद में उन्होंने 2016 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' से वापसी की और लोगों को अपने काम से खुश कर दिया।
एक इंटरव्यू के दौरान अभय देओल ने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग चीजों को अपने तरीके से हैंडल करते हैं। उन्होंने ट्रेवल करके, खुद को थोड़ा बदलकर और सबकुछ दोबारा करके सिचुएशन से डील की है।
अभय कहते हैं कि उनके ब्रेकअप के बारे में बहुत कुछ लिखा गया। इसमें से बहुत सारी बातें बुरी थीं, लेकिन वो अपने ऊपर उन बातों का असर नहीं आने देते हैं।
अभय आगे कहते हैं कि एक ऐसे माहौल में जहां लोग समझते हैं कि किसी भी तरह की पब्लिसिटी अच्छी पब्लिसिटी है, आपको समझना होता है कि ऐसी चीजों के बारे में सोचकर कुछ नहीं होगा तब तक कि वो आपके काम या रिश्ते के बीच ना आ रहे हों।