- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पत्नी हेमा मालिनी से सालभर से दूर जिस फॉर्महाउस में जिंदगी गुजार रहे Dharmendra, वो दिखता है ऐसा
पत्नी हेमा मालिनी से सालभर से दूर जिस फॉर्महाउस में जिंदगी गुजार रहे Dharmendra, वो दिखता है ऐसा
मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में दहशत फैली हुई है। हर दिन हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं और कई तो अपनी जान भी गवा चुके हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर रही है। कोरोना की वजह से कई शहरों मे लॉकडाउन लगा दिया गया है। इससे आमजनों के साथ बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी प्रभावित हो रहे हैं। इसी बीच खबर है कि 85 साल के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) सालभर से अपने फॉर्महाउस में रह रहे हैं। इतना ही नहीं इस बीच वे अपनी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) से भी नहीं मिले। वहीं, हेमा मालिनी ने हाल ही में स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों वे सालभर से ज्यादा वक्त से पति धर्मेंद्र से नहीं मिली। हेमा ने कहा- यह उनकी सेफ्टी के लिए है। इस वक्त हम साथ में वक्त बिताने से ज्यादा उनकी हेल्थ के बारे में सोच रहे हैं।

आपको बता दें कि धर्मेंद्र का मुंबई के पास लोनावला में शानदार फॉर्महाउस है। वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फॉर्महाउस की फोटोज शेयर करते रहते हैं। आज आपको उनके आलीशान फॉर्महाउस की कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें शायद आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
उनके फार्महाउस के आसपास पहाड़ और झरने हैं। साथ ही उनकी अपनी 1000 फीट गहरी झील भी है।
धर्मेंद्र अक्सर अपने फॉर्महाउस में बने रॉक गार्डन में वक्त बिताते नजर आते हैं।
धर्मेंद्र का फॉर्महाउस लग्जरी सुविधाओं से लेस है। उन्हें यहां किसी चीज की कमी होती। यहां कई सारे मजदूर भी काम करते हैं।
अपने खेत में लगे आम के पेड़ को देखर खुश होते धर्मेंद्र।
धर्मेंद्र के फार्महाउस पर कई सारी भैसें भी हैं। कई बार उन्होंने ऐसी फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें वे गाय का दूध निकालते तो कभी अपने पालतू डॉग के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।
वे यहां ऑर्गेनिक खेती करते हैं। उन्होंने यहां कई तरह की सब्जियां और फल के पेड़ लगा रखे हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा था- मैं जाट हूं और जाट जमीन और अपने खेतों से प्यार करता है। मेरा ज्यादातर समय लोनावाला स्थित अपने फार्म हाउस पर ही बीतता है। हमारा फोकस ऑर्गेनिक खेती पर है, हम चावल उगाते हैं।
हेमा मालिनी भी कई बार फॉर्महाउस में पति के साथ वक्त बिताने जाती रहती है। लेकिन फिलहाल धर्मेंद्र यहां अकेले ही है।
फॉर्महाउस में उन्होंने एक आलीशान बंगला भी बना रखा है। यह बंगला अंदर से दिखने में बेहद आलीशान है। यहां उनकी कई सारी रियर फोटोज भी देखने को मिलती है।