- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार चीनी गेम पबजी के जवाब में लाने जा रहे 'फौजी', कुल कमाई का 20 फीसदी देंगे फौजियों के ट्रस्ट को
अक्षय कुमार चीनी गेम पबजी के जवाब में लाने जा रहे 'फौजी', कुल कमाई का 20 फीसदी देंगे फौजियों के ट्रस्ट को
मुंबई। भारत सरकार ने हाल ही में 118 चीन ऐप्स बैन किए हैं। इनमें सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे गेम पबजी को भी बैन कर दिया गया है। पबजी पर बैन लगने के दो दिन बाद ही अक्षय कुमार ने अब एक नया गेम लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस गेम का नाम होगा FAU-G (फौजी)। यह गेम खेलने वालों को देश के जवानों के बलिदान के बारे में जानकारी देगा। यह अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर होगा।

अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा- पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट को सपोर्ट करते हुए इस एक्शन गेम का प्रेजेंट करने में बहुत गर्व महसूस हो रहा है। निडर और एकता की मिसाल गार्ड्स - फौजी। मनोरंजन के अलावा इस खेल में खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदान को जान सकेंगे। इस खेल से मिलने वाला नेट रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को दान किया जाएगा।
बता दें कि यह गेम ऐसे वक्त में लॉन्च किया जा रहा है, जब केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है। पबजी को देश में करीब 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था। हालांकि, पबजी का मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन अभी भी भारत में मौजूद है।
अक्षय ने जैसे ही इस गेम के बारे में जानकारी शेयर की, यह फौरन ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा। FAU-G यानी फौजी गेम को विशाल गोंदाल के इंडिया गेम्स और बेंगलुरू के एनकोर गेम्स ने मिलकर तैयार किया है।
फौजी गेम के बारे में अभी ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन ट्रेंडिंग में आते ही महज दो घंटे के अंदर इस पर करीब 13 हजार से ज्यादा रीट्वीट् किए जा चुके हैं।
वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो वो फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी 'बेलबॉटम' की शूटिंग के सिलसिले में लंदन गए हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ बेफिक्रे फेम वाणी कपूर काम कर रही हैं।
इसके अलावा अक्षय कुमार जल्द ही मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ एक शो में नजर आने वाले हैं। इस शो का नाम इन टू द वाइल्ड है। हाल ही में अक्षय ने इस एपिसोड का प्रोमो भी शेयर किया था।
बेयर ग्रिल्स ने अक्षय के साथ काम करने के बाद कहा था कि अक्षय के सामने चुनौती रखो तो उनकी आंखों में चमक आ जाती है और ऐसा उन्होंने बहुत कम सेलेब्रिटीज में देखा है।
बेयर ग्रिल्स ने अक्षय के साथ काम करने के बाद कहा था कि अक्षय के सामने चुनौती रखो तो उनकी आंखों में चमक आ जाती है और ऐसा उन्होंने बहुत कम सेलेब्रिटीज में देखा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।