- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार चीनी गेम पबजी के जवाब में लाने जा रहे 'फौजी', कुल कमाई का 20 फीसदी देंगे फौजियों के ट्रस्ट को
अक्षय कुमार चीनी गेम पबजी के जवाब में लाने जा रहे 'फौजी', कुल कमाई का 20 फीसदी देंगे फौजियों के ट्रस्ट को
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा- पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट को सपोर्ट करते हुए इस एक्शन गेम का प्रेजेंट करने में बहुत गर्व महसूस हो रहा है। निडर और एकता की मिसाल गार्ड्स - फौजी। मनोरंजन के अलावा इस खेल में खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदान को जान सकेंगे। इस खेल से मिलने वाला नेट रेवेन्यू का 20 प्रतिशत हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को दान किया जाएगा।
बता दें कि यह गेम ऐसे वक्त में लॉन्च किया जा रहा है, जब केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है। पबजी को देश में करीब 17.5 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया था। हालांकि, पबजी का मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन अभी भी भारत में मौजूद है।
अक्षय ने जैसे ही इस गेम के बारे में जानकारी शेयर की, यह फौरन ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा। FAU-G यानी फौजी गेम को विशाल गोंदाल के इंडिया गेम्स और बेंगलुरू के एनकोर गेम्स ने मिलकर तैयार किया है।
फौजी गेम के बारे में अभी ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है। लेकिन ट्रेंडिंग में आते ही महज दो घंटे के अंदर इस पर करीब 13 हजार से ज्यादा रीट्वीट् किए जा चुके हैं।
वहीं अक्षय कुमार की बात करें तो वो फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी 'बेलबॉटम' की शूटिंग के सिलसिले में लंदन गए हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ बेफिक्रे फेम वाणी कपूर काम कर रही हैं।
इसके अलावा अक्षय कुमार जल्द ही मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ एक शो में नजर आने वाले हैं। इस शो का नाम इन टू द वाइल्ड है। हाल ही में अक्षय ने इस एपिसोड का प्रोमो भी शेयर किया था।
बेयर ग्रिल्स ने अक्षय के साथ काम करने के बाद कहा था कि अक्षय के सामने चुनौती रखो तो उनकी आंखों में चमक आ जाती है और ऐसा उन्होंने बहुत कम सेलेब्रिटीज में देखा है।
बेयर ग्रिल्स ने अक्षय के साथ काम करने के बाद कहा था कि अक्षय के सामने चुनौती रखो तो उनकी आंखों में चमक आ जाती है और ऐसा उन्होंने बहुत कम सेलेब्रिटीज में देखा है।