- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सनी देओल को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थी डिंपल कपाड़िया की बेटियां, जानें क्या थी वो खास वजह
सनी देओल को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थी डिंपल कपाड़िया की बेटियां, जानें क्या थी वो खास वजह
मुंबई. अक्षय कुमार सास यानी डिंपल कपाड़िया 63 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 8 जून, 1957 को मुंबई में हुआ था। 16 साल की उम्र में राज कपूर ने उन्हें बेटे ऋषि कपूर के साथ फिल्म बॉबी में लॉन्च किया था। अपनी पहली ही फिल्म में लाल रंग की बिकनी पहनकर सबको चौंका दिया था। पहली ही फिल्म के लिए उनको बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। बॉबी से रातोंरात स्टार बनने वाली डिंपल ने खुद से 15 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी करने के लिए अपना एक्टिंग करियर छोड़ दिया था। बात आज की करें तो डिंपल अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही है।

ये बात और है कि डिंपल और राजेश की शादी ज्यादा दिन नहीं चली। 1982 में वे अपनी दोनों बेटियों को लेकर पति से अलग हो गई थी।
राजेश खन्ना से अलग के बाद 1985 में डिंपल ने फिल्मों में दमदार वापसी की। 12 साल बाद साल डिंपल ने रमेश सिप्पी की फिल्म सागर में काम किया। हालांकि, इतने लंबे समय साथ फिल्म में काम करने की वजह से डिंपल नर्वस थीं, शूटिंग के वक्त वो कांप रही थीं। लेकिन निर्देशक के समझाने के बाद उन्होंने बेहतरीन काम किया। इस फिल्म के लिए उनको एक बार फिर बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
फिल्म 'जख्मी शेर' के सेट पर डिंपल ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'टि्वंकल को हमेशा इस बात डर रहता है कि कहीं हमें फिर से पापा के साथ जाकर रहना ना पड़े। इसलिए वो चाहती है कि जल्दी से मुझे ढेर सारी फिल्मों में काम मिल जाए। काका के साथ बस एक ही आदमी रह सकता है और वह खुद। मुझे अपने लिए और अपनी बेटियों के लिए एक खुला घर चाहिए, जहां सब अपनी आवाज उठा सकें और खुल कर जी सकें।'
पति से अलग होने के बाद डिंपल के जीवन में सनी देओल आए। सनी ने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट साबित हुई। असल जिंदगी में भी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और उनके अफेयर की खबरें सामने आने लगी।
सनी और डिंपल की लव स्टोरी 90's में काफी सुर्खियों में रही। अपने पहले प्यार अमृता सिंह से अलग होने के बाद सनी की लाइफ में डिंपल आईं। उस वक्त शादीशुदा (वाइफ पूजा) होने के बावजूद सनी ने डिंपल को अपनी बीवी जैसा दर्जा दे रखा था। कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला में छपे आर्टिकल 'फ्राइडे फ्लैशबैक' के मुताबिक, जब सनी और डिंपल एक दूसरे को डेट कर रहे थे तो डिंपल की बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं।
बता दें कि सनी की पत्नी पूजा मुंबई में ही थीं लेकिन फिर भी वो डिंपल के साथ रहते थे। दोनों ने अपनी लव लाइफ को कैमरे की नजर से काफी दिनों तक छिपाए रखा था।
2017 में वीडियो सामने आया था जिसमें सनी-डिंपल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे। बता दें कि ये वीडियो लंदन का था। जहां डिंपल एक हाथ में सिगरेट लिए नजर आ रही थीं जबकि दूसरा हाथ सनी ने पकड़ रखा था।
बता दें कि 1990 में डिंपल ने राजेश खन्ना के साथ फिल्म जय शिव शंकर में काम भी किया।डिंपल और राजेश खन्ना सालों तक एक दूसरे से अलग रहे, लेकिन उन्होंने कभी एक-दूसरे को तलाक नहीं दिया।
डिंपल ने चार दशक लंबे करियर में अर्जुन, एतबार, काश, राम लखन, बीस साल बाद, बंटवारा, प्रहार, अजूबा, नरसिम्हा, गर्दिश, क्रांतिवीर, दिल चाहता है, बींइग सायरस, दबंग, कॉकटेल, पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में काम किया। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है। वे एक इंग्लिश फिल्म में भी काम कर रही है।
बेटी ट्विंकल खन्ना, दामाद अक्षय कुमार और भांजे के साथ डिंपल।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।