- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इधर गिरते-गिरते बची अक्षय कुमार की सास उधर अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई TV की ये संस्कारी बहू
इधर गिरते-गिरते बची अक्षय कुमार की सास उधर अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई TV की ये संस्कारी बहू
मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स की लाइफ भी आमजनों की तरह काफी हद तक पटरी पर आ गई है। ज्यादातर सेलेब्स अपने बचे हुए प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे हैं। कई सेलेब्स सिटी में तो कुछ शहर से बाहर या फिर विदेश जाकर अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो सेलेब्स ने इवेंट और पार्टीज में भी जाना शुरू कर दिया है। कई सेलेब्स तो आए दिन मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पट होते रहते हैं। इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सास डिंपल कपाड़िया (Dimpla Kapadia) जुहू के एक सैलून के बाहर नजर आई। सेफद बाल, सिम्पल कपड़े और चश्मा-मास्क लगाए डिंपल की फोटोज वायरल हो रही है। इनमें से एक फोटो देखकर लग रहा है कि वे गिरते-गिरते बची है। नीचे देखें कौन सेलेब मुंबई की किन-किन जगहों पर स्पॉट हुए...

बॉलीवुड के अलावा टीवी सेलेब्स भी यहां-वहां मस्ती करते नजर आए। इसी बीच रश्मि देसाई और दिव्या अग्रवाल जुहू के एक रेस्त्रां के बाहर नजर आए। इस दौरान टीवी की संस्कारी बहू मानी जाने वाली रश्मि ने ऐसे कपड़े पहन रखे थे, जिसमें वे अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आ रही थी।
कैटरीना कैफ एयरपोर्ट पर बिना मेकअप नजर आई। सामने आई उनकी फोटोज में देखा जा सकता है कि वे सबसे बचते-बचाते निकलती दिख रही है। इस दौरान उन्होंने गुलाबी रंग का टी-शर्ट पहन रखा था।
नोहा फतेही और सिद्धार्थ मल्होत्रा बांद्रा की डांस क्लास के बाहर नजर आए। इस नोहा जहां फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक कराती दिखी वहीं सिद्धार्थ अपने मोबाइल में बिजी नजर आए।
वरुण धवन और कियारा अडवाणी मुंबई के स्टूडियो कके बाहर नजर आए। दोनों ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। बता दें कि दोनों जल्द ही फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाले हैं।
नेहा धूपिया एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने एक बैग कंधे पर और दूसरा हाथ में कैरी कर रखा था। सेफ्टी के लिए मास्क लगाए नेहा ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है।
दिशा परमार और राहुल वैद्य बीकेसी में स्पॉट हुए। दोनों ही इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे थे। दोनों ने फोटोग्राफर्स को खूब पोज दिए। बता दें कि दिशा इन दिनों टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नजर आ रही है।
करणवीर बोहरा पत्नी टीजे और बेटियों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस दौरान पूरी फैमिल मस्ती के मूड में नजर आई। सभीने मिलकर कैमरामैन को पोज भी दिए।
जेनेलिया देशमुख दोनों बेटों के साथ बांद्रा में नजर आई। इस दौरान उन्होंने नियोन कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनन रखी थी। बिना मेकअप स्पॉट हुई जेनेलिया ने फोटोग्राफर्स को देखकर हाथ भी हिलाया।
ये भी पढ़े
Karwa Chauth 2021: ऐश्वर्या राय के लिए अभिषेक बच्चन रखते हैं उपवास, ये भी पत्नियों के रखते हैं व्रत
दुल्हन बनी 'ये है मोहब्बतें' की हीरोइन, सुर्ख लाल जोड़े में पति के कंधे पर सिर रख आराम करती आई नजर
फूले गाल और बिना मेकअप बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर तो ओवर साइज शर्ट में दिखी मलाइका अरोड़ा
सिलेंडर उठा निकला सैफ अली खान का दम तो ये एक्ट्रेस नापती दिखी करीना कपूर के पति की तोंद
न ठीक से बाल बनाए, न ही धोया मुंह, इस हाल में हाथ में कप लिए सड़क पर नजर आई करीना कपूर, PHOTOS
तो क्या पैंट पहनना ही भूल गई सलमान की एक्ट्रेस, बीच सड़क इस हाल में फोन पर करती रही बात : PHOTOS
जल्दी पैसा कमाना चाहती थी मलाइका अरोड़ा, इसीलिए कम उम्र में शुरू किया ये काम, शॉक्ड थी फैमिली
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।