- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शादी के लिए एक्ट्रेस ने बदल लिया था धर्म, 1 साल बाद ही कम उम्र में हो गई थी रहस्यमयी तरीके से मौत
शादी के लिए एक्ट्रेस ने बदल लिया था धर्म, 1 साल बाद ही कम उम्र में हो गई थी रहस्यमयी तरीके से मौत
| Published : Apr 05 2020, 11:09 AM IST
शादी के लिए एक्ट्रेस ने बदल लिया था धर्म, 1 साल बाद ही कम उम्र में हो गई थी रहस्यमयी तरीके से मौत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
दिव्या भारती के बालकनी से नीचे गिरने की गुत्थी आजतक सुलझ नहीं पाई है। लोगों के मन में आज भी यही आशंका है कि दिव्या की मौत हत्या थी या फिर आत्महत्या। दिव्या भारती फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं।
28
दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी। इनसे शादी के लिए एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म कबूला था। दोनों ने 10 मई, 1992 को शादी की थी। एक्ट्रेस की मौत के बाद साजिद शक के घेरे में आ गए थे कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने ने ही उनकी हत्या की थी!
38
कुछ लोगों ने इसे आत्महत्या तो किसी ने एक्सीडेंट को किसी ने पति की साजिश बताया। कई सालों तक तहकीकात करने के बावजूद पुलिस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई और 1998 में केस बंद कर दिया गया था।
48
बता दें, दिव्या भारती ने 16 साल की उम्र, ऋषि कपूर और शाहरुख खान जैसे सितरों के साथ रोमांस कर लिया था। चंद सालों में ही एक्ट्रेस ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था। मगर किसे पता था कि उनकी ये दीवानगी ज्यादा समय तक नहीं चलने वाली है।
58
दिव्या भारती करियर शुरुआत करने के महज 3 साल के अंदर ही वे इंडस्ट्री की एक बड़ी एक्ट्रेस बन गई थीं। उनकी तुलना माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी जैसी एक्ट्रेस से की जाने लगी थी। चाहें डांस हो या फिर जज्बात से भरी एक्टिंग या हो अदाओं का जादू, दिव्या भारती ने कम समय में ही अपना अलग मुकाम हासिल कर लिया था।
68
दिव्या भरती का जन्म 25 फरवरी 1974 को हुआ था। 5 अप्रैल, 1993 को फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने से दिव्या की रहस्यमयी मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार दिव्या की मौत मुम्बई के वर्सोवा इलाके में एक पांच मंजिला बिल्डिंग से गिरने की वजह से हुई थी।
78
रिपोर्ट्स की मानें तो जिस रात यह घटना घटी, उसी दिन दिव्या ने अपने लिए एक फ्लैट खरीदा था. 5 अप्रैल को हैदराबाद में दिव्या की फिल्म की शूटिंग होनी थी, लेकिन फ्लैट खरीदने की वजह से दिव्या ने अपनी शूटिंग कैंसिल कर दी और अगले दिन की तारीख दे दी थी।
88
फाइल फोटो।