- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एक फ्रेम में दिखी Amitabh Bachchan की फैमिली, सभी थे साथ पर एक शख्स था मिसिंग, क्या आप जानते हैं कौन
एक फ्रेम में दिखी Amitabh Bachchan की फैमिली, सभी थे साथ पर एक शख्स था मिसिंग, क्या आप जानते हैं कौन
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि इस बार बच्चन फैमिली दिवाली अपने जलसा बंगले में नहीं बल्कि प्रतीक्षा बंगले में सेलिब्रेट की। पूरी फैमिली 3-4 कारों में सवार होकर प्रतीक्षा बंगले गई और वहीं सभी ने मिलकर दिवाली के मौके पर मां लक्ष्मी की पूजा की और खूब सेलिब्रेट किया।
अमिताभ बच्चन ने सेलिब्रेशन से जुड़ी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है, लेकिन इसमें उनके दामाद यानी उनकी बेटी श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा नजर नहीं आ रहे हैं।
दरअसल, बिग बी शेयर फोटो में निखिल नंदा का नजर नहीं आने की वजह है कि वे दिल्ली में रहते हैं और अमिताभ की बेटी अपने पापा के साथ ही रहती है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच रिश्तें कुछ खास नहीं है।
इसी तरह श्वेता बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे अपने मम्मी-पापा और भाई के साथ नजर आ रही है। फोटो में जहां जया बच्चन बेटे अभिषेक के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही है, वहीं, श्वेता अपने पापा के कंधे पर सिर टिकाए दिख रही है।
बेटी श्वेता बच्चन द्वारा शेयर फोटो को बिग बी अपने ट्विटर पर भी शेयर किया है। इस फोटो के उन्होंने एक और फोटो शेयर की, जिसमें नन्हे श्वेता-अभिषेक मम्मी-पापा की गोद में खेलते नजर आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी दिवाली के मौके पर इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वे सफेद रंग के चमकदार लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
वहीं, सोशल मीडिया पर बच्चन फैमिली द्वारा कुछ साल पहले सेलिब्रेट की गई दिवाली की फोटोज वायरल हो रही है। इन फोटो में पूरी बच्चन फैमिली दिख रही है। इस में बिग बी के दामाद निखिल नंदा भी नजर आ रहे हैं।
वहीं, वायरल हो रही इस थ्रोबैक फोटो में ऐश्वर्या राय दीपक जलाती नजर आ रही है तो पति अभिषेक बच्चन ने उन्हें गौर से देख रहे हैं और बेटी आराध्या मां का हाथ थामे दिख रही है।
बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या राय ने अपना 48वां जन्मदिन पति और बेटी के साथ मालदीव में मनाया था। सेलिब्रेशन की फोटो अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी।
ये भी पढ़े -
Celebs Diwali: फूले गाल, चमकदार सूट में दिखी Kareena Kapoor, बेटे को गेद में लिए नहीं कर पाई ये काम
Anil Kapoor Diwali Bash: गजरा और गुलाबी साड़ी में Malaika Arora ने ढाया कहर, Arjun Kapoor संग आई नजर