- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या अभिषेक बच्चन के जरिए घर तक आया कोरोना? इस वजह से जताई जा रही आशंका, ऐसी है अमिताभ की हालत
क्या अभिषेक बच्चन के जरिए घर तक आया कोरोना? इस वजह से जताई जा रही आशंका, ऐसी है अमिताभ की हालत
- FB
- TW
- Linkdin
अभिषेक बच्चन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसके बाद वह डबिंग स्टूडियो अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, जहां अभिषेक अपनी वेब सीरीज ''ब्रेथ : इंटू द शेडो' की डबिंग के लिए जा रहे थे। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने यह खबर ट्विटर पर शेयर की है।
नाहटा ने अपने ट्वीट में लिखा है- साउंड एंड विजन डबिंग स्टूडियो को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है, क्योंकि कुछ दिन पहले अभिषेक ने वहां अपनी वेब सीरीज 'ब्रेथ : इंटू द शेडो' के डबिंग की थी।
बीएमसी ने अमिताभ के बंगले जनक को सील कर दिया है। इस बंगले में अमिताभ का ऑफिस है। बिग बी परिवार सहित जलसा में रहते हैं, जिसे रविवार को बीएमसी ने सैनेटाइज कर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है।
बच्चन परिवार से जुड़े सूत्रों की मानें तो संभवत: अभिषेक के बाहर जाने के कारण कोरोना परिवार तक पहुंचा है। क्योंकि वे ही कुछ दिनों से अपनी वेब सीरीज की डबिंग के लिए स्टूडियो जा रहे थे। जबकि अमिताभ लॉकडाउन लगने के बाद से घर बाहर नहीं निकले।
बताया जा रहा कि स्टूडियो में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बाद साउंड एंड डबिंग स्टूडियो आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।
अभिषेक बच्चन ने खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि वे और उनके पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने लिखा था, "आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार व स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।"
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों को ही आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ की हालत स्थिर है और वह जल्द ही बेहतर होकर घर वापस आएंगे।
बता दें कि मुंबई में अमिताभ का घर जिस इलाके में स्थित है वो मुंबई में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में से है। इस इलाके में 5300 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3614 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि यहां कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1145 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा कि हम सभी आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
सोशल मीडिया पर अमिताभ और अभिषेक की खबर सामने आने के बाद से ही कई ट्वीट सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां फैंस जूनियर और सीनियर बच्चन की सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं तो वहीं कुछ साल 2020 को कोसते हुए दुख जाहिर कर रहे हैं।