- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 90 के दशक की ये एक्ट्रेस अचानक हो गई थी फिल्मों से गायब, अब है सलमान खान के 'बड़े भैया' की पत्नी
90 के दशक की ये एक्ट्रेस अचानक हो गई थी फिल्मों से गायब, अब है सलमान खान के 'बड़े भैया' की पत्नी
मुंबई. कोरोना की वजह से लोग आज भी दहशत में ही जिंदगी गुजार रहे हैं। अभी भी रोज कई लोग इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है और अब तो टीकाकरण का काम भी शुरू हो चुका है। वहीं, महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 90 के दशक में सलमान खान (salman khan) और आमिर खान (aamir khan) के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस एकता सोहिनी (ekta sohini) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एकता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और फिर अचानक एक दिन इंडस्ट्री से गायब हो गई।
- FB
- TW
- Linkdin
)
एकता ने गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस नूतन (nutan) के बेटे मोहनीश बहल (mohnish bahl) से शादी की। दोनों की शादी को 27 साल से भी ज्यादा वक्त हो गया है।
मोहनीश बहल और एकता टीवी सीरियल संजीवनी-2 में भी साथ काम कर चुके हैं। बॉलीवुड में एकता ने फिल्म सोलह सत्रह से कदम रखा था। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म अव्वल नंबर से मिली थी।
एकता का वास्तविक नाम आरती था। उन्होंने देवानंद के कहने पर अपना नाम एकता रख लिया था। एकता ने फिल्म साजन में सलमान खान के साथ काम किया था। वहीं, आमिर खान के साथ फिल्म अव्वल नंबर में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था।
एकता ने लगभग 20 फिल्मों में काम किया। वंश, तहलका, नामचीन, वास्तव और लाइफ हो तो ऐसी फिल्मों में उनकी चर्चा हुई। हालांकि, बतौर एक्ट्रेस वे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं हो पाई।
एकता ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही मोहनीश बहल से शादी कर ली थी। आपको बता दें कि मोहनीश और सलमान बहुत क्लोज फ्रेंड हैं। मोहनीश की शादी में भी सलमान अपनी उस दौर की गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के साथ पहुंचे थे।
एकता अब लाइमलाइट से दूर ही रहती है। वे न तो किसी फिल्मी पार्टी और न किसी फंक्शन में नजर आती है। वे अपनी पर्सनल लाइफ में ही बिजी रहती है। एकता और मोहनीश की दो बेटिया प्रनूतन और कृष्णा है।
वैसे, शायद कम ही लोग जानते है कि एकता रिश्ते में अजय देवगन और काजोल की भाभी लगती है। दरअसल, एकता की सास नूतन और काजोल की मां तनुजा सगी बहने है। इस नाते इनका भी रिश्ता है।
सलमान खान ने अपनी ही हीरोइन की बेटी यानी एकता की बेटी प्रनूतन बहल को फिल्म नोटबुक से लॉन्च किया था। मोहनीश और सलमान अब भी पक्के दोस्त हैं। मोहनीश ने फिल्म हम आपके है कौन और हम साथ-साथ हैं में सलमान के बड़े भैया का किरदार निभाया था।