- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Exclusive interview/राज तिरंदासु-'पुष्पा में मेरा कैरेक्टर देखकर बेटी बोली थी;पापा ये क्या है? वो डर गई थी'
Exclusive interview/राज तिरंदासु-'पुष्पा में मेरा कैरेक्टर देखकर बेटी बोली थी;पापा ये क्या है? वो डर गई थी'
- FB
- TW
- Linkdin
7 साल IT सेक्टर में काम किया
राज ने कहा-एक्चुअली MBA कम्पलीट होने के बाद मैंने 7 साल तक IT सेक्टर में काम किया। पुणे में काम करते समय फिल्मों में इंट्रेस्ट था। तभी सीखना चालू किया। बड़े लोगों(फिल्म कलाकारों) का इंटरव्यू देखना। मैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मनोज वाजपेयी का बिग फैन हूं। तेलुगू में अल्लू अर्जुन। लेकिन मोस्टली मुझे इंस्पायर किया वो नवाजुद्दीन भाई ने। 2 साल तक बॉम्बे में भी था। वहां फिल्मों में ट्राय किया। मतलब जॉब करते समय। वीकेंड-वीकेंड ट्राय मारता था। लेकिन सफल नहीं रहा। फिर मैं वापस हैदराबाद आ गया। इधर आने के बाद थोड़ा सीरियस लिया। 2019 में जॉब भी छोड़ दिया। मैं IBM में जॉब करता था। इसके बाद पूरी तरह से एक्टिंग पर फोकस किया। 2019 में एक एक रोमांटिक ड्रामा तेलुगु वेबसीरिज कोठा पोराडु(Kotha Poradu)में नेथी राजेश(Nethi Rajesh) नामक रोल किया। अल्लू अर्जुन सर का अहा(Aha)नाम से APP है। यह वेबसीरिज जनवरी 2020 में रिलीज हुई। इस वेबसीरिज के रिलीज होने के बाद यहां इंडस्ट्री में अच्छा बज़(buzz) आ गया। मतलब मेरे कैरेक्टर के लिए अच्छा नाम आ गया। वो देखने के बाद 'पुष्पा' एक असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल कुमार ने मुझे बुलाया और लुक आदि देखने के बाद मोगिलीस के लिए मुझे फायनल किया।
पुष्पा का मोगिलीस(Mogilees)
पुष्पा में मैं श्रीनु का रोल निभा रहे सुनील मंगलम का साला बना हुआ है। प्ले करते समय (शूटिंग के वक्त) कहा गया कि इस कैरेक्टर को अच्छा सा नाम देना है। यह फिल्म आंध्र प्रदेश के चित्तूर की स्टोरी है, यहां मोगिलीस नाम फेमस है। इसके बाद सबने कैरेक्टर का नाम मोगिलीस फाइनल किया। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार सर और बाकी टीम को भी यह नाम पसंद आया।
जीभ पर ब्लेड रखने का आइडिया
मोगिलीस का कैरेक्टर जीभ पर ब्लेड रखता है। यह स्क्रिप्ट में था, लेकिन कैरेक्टर को कुछ अलग मैकेनिज्म रखने का होता है। यह आइडिया सुकुमार सर का था। वो असली ब्लेड था। उस पर टेप लगाकर प्रैक्टिस की थी मैंने। ब्लेड से जीभ या मुंह कटने का डर था, इसलिए सेफ्टी मेजरमेंट लिया। इसलिए कुछ प्राब्लम नहीं हुआ। यह इंटेंस(intense) कैरेक्टर है। थोड़ा पागलपन भी है। यानी उसमें क्रूरता भी रखनी थी और थोड़ा फनी भी। उस कैरेक्टर को देखकर लोग हंसते भी हैं और डरते भी हैं। बेटी फिल्म देखकर बोली कि पापा ये क्या है? वो थोड़ा डर गई थी।
फॉरेस्ट वाली फाइट
पहली बार बड़े लोगों के साथ काम किया, चाहे वो अल्लू अर्जुन सर हों या सुकुमार; सेट पर जो कन्फर्ट हमको दिया, हेल्प किया। दैट वाज मैमोरेबल(वह यादगार था)। पहले थोड़ा डर था कि इतने बड़े लोगों के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन सबने बहुत अच्छा हेल्प किया।
फिल्म में फॉरेस्ट वाला फाइट (मोगिलीस और पुष्पा के बीच) करते समय एकदम टफेस्ट सीक्वेंस(सबसे मुश्किल) और टफ कंडीशन थी। वहां एकदम डीप फॉरेस्ट(घना जंगल) है। सुबह पानी भी ठंडा रहता है। हमने सुबह 6 बजे वहां पानी(झरना) में शूट किया। हमने पिछले साल(2020) नवंबर-दिसंबर में यह शूट किया था। उस समय अल्लू अर्जुन ने खुद गर्म पानी लाकर दिया। जो कन्फर्ट दिया, Really it is a good human being(वास्तव में यह एक अच्छा इंसान है)। मुझे बहुत अच्छा लगा।
शूटिंग स्थल से कुछ दूरी पर शेर घूम रहे थे
जहां फिल्म शूट हुई, वो घना जंगल है, इसलिए प्रोडक्शन टीम आदि ने सिक्योरिटी का पूरा इंतजाम किया था। सेफ्टी मेजरमेंट का ध्यान रखा। गवर्नमेंट का भी सपोर्ट मिला। ट्रांसपोर्टेशन और सिक्योरिटी के लिए फॉरेस्ट और पुलिस का भी पूरा सपोर्ट रहा। प्रॉडक्शन टीम ने अच्छे से संभाला। पहले से ही जाकर उन्होंने शूट लोकेशन के लिए रास्ता बना दिया। हालांकि थोड़ा डेंजरस तो था। वहां शेर घूमते रहते हैं। एक टाइम पर जब शूट करते समय 13-14 किमी दूर फॉरेस्ट वालों को एक टाइगर दिखा था। उसके बाद हम लोग थोड़ा अलर्ट हो गए थे।
पुष्पा के बाद बॉलीवुड वेबसीरिज के लिए कॉल
पुष्पा के बाद एक बॉलीवुड वेबसीरिज के लिए कॉल आया है। अभी वो पिचिंग स्टेज(शुरुआती) में है। शायद हॉट स्टार या MX Player का है। अगर वो वर्कआउट हो गया, तो जल्द शूटिंग होगी। मैं तो बॉलीवुड में एंट्री मारने का इंतजार कर रहा हूं।
मैं कंगना रानावत का बड़ा फैन हूं
Seriously she is the very good artist(सच में वह बहुत अच्छी कलाकार हैं)। क्वीन में उनका काम नेक्स्ट लेवल लगा मुझे। कैसे वो कैरेक्टर को मोल्ड करती हैं। that was very very impressive(वह बहुत प्रभावशाली था)। उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य होगा। मैं मनोज वाजपेयी का भी बड़ा फैन हूं। लकी रहूंगा अगर उनके साथ काम मिल जाए।
कम बात करता हूं
रियल लाइफ में मैं रिवर्ड हूं। लोगों से बहुत कम बात करता हूं। introvert(अंतर्मुखी) हूं। लेकिन intense character(क्रूर और खतरनाक) करना अच्छा लगता है।