- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पं. जसराज के दर्शन करने पहुंचे परिवारवाले, अंतिम संस्कार का होगा सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट
पं. जसराज के दर्शन करने पहुंचे परिवारवाले, अंतिम संस्कार का होगा सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट
मुंबई. पद्म विभूषण पंडित जसराज का आज (गुरुवार) राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के विले पार्ले के पवनहं शमशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा। कोरोना की वजह से अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे और न ही अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को हेलिकॉप्टर से शमशान घाट तक लाया जाएगा। वर्सोवा स्थित घर में पंडितजी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है। परिवार और दोस्त उनके अंतिम करने पहुंच रहे हैं।

पंडितजी का तीन दिन पहले अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन हो गया था। पंडितजी का पार्थिव शरीर बुधवार को मुंबई पहुंचा। उनकी अंत्येष्टि का सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकॉस्ट होगा। फेसबुक पर आर्ट एंड आर्टिस्ट्स और दुर्गा जसराज, सारंग देव, मधुरा जसराज और पंडित जसराज फैंस के पेज पर ये लाइव दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक किया जाएगा। उन्हें अंतिम विदाई देने सिंगर उदित नारायण, कैलाश खेर, संगीतकार जतिन-ललित सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे।
सिंगर कैलाश खेर ने भी श्रद्धांजली।
पं. जसराज के अंतिम विदाई देने बेटों के साथ पहुंचे संगीतकार जतिन-ललित।
पं. जसराज के बेटे के साथ सिंगर उदित नायारण।
बांसुरी वादक रोनू मुजूमदार और उदित नायारण।
एक्ट्रेस रुखसार भी पंडितजी के अंतिम दर्शन करने पहुंची।
पं. जसराज को नमन करते संगीतकार जतिन।
पंडित जसराज को 90 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। वे तीनों पद्म पुरस्कारों- पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक थे।
उन्होंने महज 14 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने बड़े भाई पंडित प्रताप नारायण से तबला वादन सीखा।
करीब 8 दशक तक भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत में छाए रहे पंडित जसराज मेवाती घराने से ताल्लुक रखते थे।
बाद में वह गायन के क्षेत्र में आए। ठुमरी और खयाल गायन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
बता दें कि पंडित जसराज की पत्नी मधुरा पंडित जसराज, बेटे शारंगदेव और बेटी दुर्गा जसराज सहित पूरा परिवार मुंबई में रहता है। अमेरिका में रहने वाली पंडित जसराज की शिष्य मंडली विशेष विमान से ही मुंबई पहुंची। इन शिष्यों में पद्मश्री तृप्ति मुखर्जी और सुमन घोष भी शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।