- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- करीना कपूर के तीन साल के लाडले ने यूं बनाए गणपति, फिर हाथ जोड़ की पूजा PHOTOS
करीना कपूर के तीन साल के लाडले ने यूं बनाए गणपति, फिर हाथ जोड़ की पूजा PHOTOS
मुंबई. देशभर में गणेश चतुर्थी की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है। कोरोना महामारी के बीच भी लोगों ने इस त्योहार के उत्साह को कम नहीं होने दिया। आम लोगों के साथ ही सेलेब्स के बीच भी गणेश चतुर्थी की धूम देखने के लिए मिलती है। स्टार्स अपने घरों में बप्पा मूर्ति लाते हैं और स्थापित करते हैं। ऐसे में करीना कपूर के लाडले बेटे तैमूर अली खान ने घर में ही गणेश जी बनाए। एक्ट्रेस ने बेटे की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

करीना कपूर ने बेटे तैमूर की जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो गणेश जी के लोगों के सामने हाथ जोड़ बैठा हुआ है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, 'इस साल गणपति सेलिब्रेशन हर साल से थोड़ा अलग होगा लेकिन तैमूर ने हमारे लिए सुंदर गणेश जी बनाए। आप सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई। आप सभी की शांति, सेहत और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना।'
फिल्म 'हेट स्टोरी 4' में काम कर चुके एक्टर करण वाही ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इसमें वो खुद गणेश जी की प्रतिमा बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
'बंदिनी' और 'पवित्र रिश्ता' जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर ऋत्विक धनजानी ने भी गणपति बप्पा की प्रतिमा बनाते हुए एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'काम चल रहा है।'
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वो घर पर ही गणपति बप्पा की तस्वीर बनाते हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए जूही ने लिखा, 'इस साल हम सब अलग तरीके से गणपति मना रहे हैं। कोविड की वजह से इस साल मेहमान नहीं आएंगे और त्योहार का जश्न भी केवल हमारे घर के लोगों द्वारा ही मनाया जाएगा। हमने इस साल इको फ्रेंडली तरीके से गणेश चतुर्थी मनाने का फैसला किया और इसलिए हमने घर पर ही गणपति बप्पा की प्रतिमा बनाई।'
एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने लोगों से इको फ्रैंडली गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने के लिए अनुरोध किया और सभी को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी।
वहीं, फिल्म 'संजू' में रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने पहली बार घर में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की और भगवान के मंदिर को बेहद खूबसूरती से सजाया है। इसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
सोनू सूद ने भी बप्पा का स्वागत किया और फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।
रवीना टंडने गणेश जी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैंस को शुभकामनाएं दी और लोगों से इस त्योहार को इको फ्रैंडली मनाने की अपील की।
अमिताभ बच्चन ने लालबाग के राजा की फोटो शेयर करते हुए सभी शुभकामनाएं दी। बता दें, ये फोटो पिछले साल की है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।