- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मेहंदी सेरेमनी में पीला टॉप और गोल्डन लहंगे में दिखी गौहर खान, होने वाले पति का यूं पकड़ रखा था हाथ
मेहंदी सेरेमनी में पीला टॉप और गोल्डन लहंगे में दिखी गौहर खान, होने वाले पति का यूं पकड़ रखा था हाथ
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 7 की विनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (gauhar khan) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। गुरुवार को आईटीसी मराठा होटल, अंधेरी में उनकी मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके गौहर अपने होने वाले पति जैद दरबार (zaid dardar) के साथ नजर आई। दोनों ने करीब-करीब मैचिंग कलर के आउटफिट्स पहन रखे थे। आपको बता दें कि गौहर को मेहंदी तो उनके घर पर लगाई गई थी, जिसकी फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। शेयर की फोटोज में वो अपने होने वाले पति जैद दरबार के नाम की मेहंदी लगाई हुई नजर आई। इससे पहले एक्ट्रेस की चिक्सा सेरेमनी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें दोनों जमकर डांस करते दिखे थे। आपको बता दें कि गौहन 25 दिसंबर को जैद के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी।

बता दें कि मेहंदी सेरेमनी में गौहर ने 4 साल पुरानी ड्रेस पहनी थी। इंस्टाग्राम पर मेहंदी की फोटोज शेयर की है और बताया है कि इस खास मौके पर उन्होंने भाई असद की 4 साल पहले गिफ्ट की ड्रेस पहनी है। गौहर ने फोटो शेयर कर लिखा- मेहंदी की रात आई, जो ड्रेस मैंने पहनी है, वो 4 साल पहले भाई असद खान ने गिफ्ट की थी। इसके लिए उनका थैंक्यू।
घर पर मेहंदी लगने के बाद गौहर और जैद आईटीसी मराठा होटल पहुंचे। इस मौके पर गौहर ने पीले रंग का टॉप और गोल्डन कलर का लहंगा कैरी किया था। उन्होंने आउटफिट्स के साथ फूलों के गहने भी पहन रखे थे।
गौहर और जैद ने एक-दूसरे का साथ थामकर मीडिया फोटोग्राफर्स को खूब पोज दिए। इस मौके पर दोनों बेहद खुश भी नजर आए।
मेहंदी सेरेमनी में गौहर और जैद एक-दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे थे। जैद ने इस मौके पर सफेग रंग का पजामा-कुर्ता पहन रखा था और इसके ऊपर पीले रंग की जैकेट कैरी की थी।
गौहर और जैद ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में अपने कुछ खास दोस्तों को भी बुलाया था और उनके साथ पोज भी दिए थे।
गौहर ने मीडिया फोटोग्राफर्स को बकायदा अपने हाथों से मिठाई के पैकेट बांटे। इस दौरान भी वे बेहद खुश नजर आ रही थी।
गौहर की बहन निगार खान जैद दरबार के भाई अवेज दरबार के साथ नजर आई। निगार ने मरून और व्हाइट कलर की लहंगा पहन रखा था।
जैद की बहन और उनके पिता इस्माइल दरबार भी पत्नी और बेटे के साथ नजर आए। जैद की बहन ने भी पीले रंग का लहंगा पहन रखा था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।