- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब शाहरुख खान के धर्म को लेकर पत्नी ने कही थी ऐसी बात, गौरी ने जो कहा उसे सुनकर शॉक्ड रह गए सभी
जब शाहरुख खान के धर्म को लेकर पत्नी ने कही थी ऐसी बात, गौरी ने जो कहा उसे सुनकर शॉक्ड रह गए सभी
मुंबई. कोरोना की दशहत फिलहाल बनी हुई है। दुनियाभर में कई लोग इस वायरस की चपेट में है और कई तो मौत के मुंह में जा चुके हैं। भारत में हालात बहुत अच्छे नहीं है। हालांकि, लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से और थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, कुछ साल पहले गौरी ने एक इंटरव्यू में शाहरुख के धर्म को लेकर ऐसी बात कही थी जिसे सुनकर सभी शॉक्ड रह गए थे। वैसे, आपको बता दें कि शाहरुख लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि शाहरुख खान जहां मुस्लिम है वहीं गौरी हिंदू। हालांकि, कपल के बच्चे अपने पेरेंट्स के दोनों धर्मो का पालन करते हैं।
शाहरुख और गौरी के प्यार में धर्म भी एक बड़ी दीवार थी। गौरी के परिवार के सामने शाहरुख 5 साल तक हिंदू बने रहे। आखिरकार सच सामने आ ही गया। कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार घरवाले रिश्ते के लिए तैयार हुए थे।
शाहरुख और गौरी कॉलेज के दिनों में पहली बार दिल्ली में मिले थे। दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने 6 साल तक डेट किया। दोनों ने 1991 में शादी कर ली, इसके एक साल बाद शाहरुख का बॉलीवुड डेब्यू हुआ था।
शाहरुख और गौरी ने एक नहीं तीन बार शादी की थी। उनकी पहली शादी कोर्ट मैरिज थी। दूसरा मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह हुआ था और तीसरी शादी पंजाबी स्टाइल में हुई थी।
अफेयर के बीच शाहरुख और गौरी का ब्रेकअप भी हुआ। इसकी वजह थी कि शाहरुख काफी पजेसिव थे। उन्हें नहीं पसंद था कि गौरी किसी और से बात करें या दूसरों के सामने बाल खोलें। इन सबसे तंग होकर गौरी, शाहरुख से दूर हो गई थीं और मुंबई चली गई थीं।
जेब में 10 हजार रुपए लेकर शाहरुख, गौरी को मनाने मुंबई पहुंच गए थे। रेलवे स्टेशन, बेंच और गलियों में सोए और फाइनली गौरी गोराई बीच पर मिली। इसके बाद दोनों का झगड़ा खत्म हुआ और शादी का फैसला लिया।
शादी के बाद कई बार ये सवाल उठा था कि क्या गौरी, शाहरुख से शादी के बाद अपना धर्म बदल लेगी। गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे इस सवाल को सुन-सुनकर बहुत इरिटेट हो गई थी।
जब गौरी करन जौहर के शो में पहली बार गई थी तो उनसे धर्म को लेकर कई सारे सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा था- हां हमारे धर्म अलग है, लेकिन इससे हमारे रिलेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
गौरी ने कहा था- मैं शहरुख के धर्म की रिस्पेक्ट करती हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं अपना धर्म बदलकर मुस्लिम बन जाऊं। मैं इन चीजों में विश्वास नहीं करती।
गौरी ने कहा था- सभी को अपने-अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है और मैं भी वो ही करती हूं। गौरी ने ये भी बताया था कि चूंकि शाहरुख के पेरेंट्स अब इस दुनिया में नहीं तो वे ही पूरे घर की जिम्मेदारी संभालती है। और हर त्योहार को पूरी शिद्दत के साथ मनाती हैं।