- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति को दी धमकी तो सोनू निगम पर बरस पड़ी गुलशन कुमार की बहू, अहसान फरामोश बताते हुए लगाई फटकार
पति को दी धमकी तो सोनू निगम पर बरस पड़ी गुलशन कुमार की बहू, अहसान फरामोश बताते हुए लगाई फटकार
मुंबई। टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार और सोनू निगम विवाद के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी बीच, गुलशन कुमार की बहू और भूषण की पत्नी दिव्या कुमार खोसला का रिएक्शन आया है। दिव्या ने सोनू निगम पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्हें अहसानफरामोश बताया है। इतना ही नहीं, दिव्या ने यह भी कहा है कि टी-सीरिज ने ही उन्हें सबसे पहले ब्रेक दिया था। बता दें कि सुशांत राजपूत के सुसाइड के बाद जब बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मामला गरमाया तो सोनू निगम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी इसके होने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर भूषण कुमार को एक्सपोज करने की धमकी दी।

दिव्या ने लिखा, सोनू निगम जी! टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया। आपको इतना आगे बढ़ाया। अगर आपको इतनी ही खुंदस थी भूषण से तो पहले क्यों नही बोले। आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हैं। आपके पिताजी के खुद मैंने इतने वीडियो डायरेक्ट किए, जिसके लिए वो हमेशा इतने शुक्र गुजार रहते थे। लेकिन कुछ लोग अहसान फरामोश होते हैं।
आखिर में दिव्या ने सोनू निगम द्वारा गाए टी-सीरीज के गीत की पहली लाइन 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' को हैशटैग करते हुए बताने की कोशिश की है कि जिसने तुम्हारे साथ अच्छा किया, तुमने उसका ये सिला दिया।
दिव्या खोसला ने टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से 13 फरवरी, 2005 को वैष्णो देवी मंदिर (कटरा) में शादी की थी। शादी के 4 साल बाद 2011 में उन्होंने बेटे रुहान को जन्म दिया। गुलशन कुमार की फैमिली में बेटे भूषण कुमार के अलावा बहू दिव्या खोसला कुमार और दो बेटियां तुलसी और खुशाली कुमार हैं।
फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' की शूटिंग के दौरान ही भूषण कुमार और दिव्या की पहली मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों की मैसेज और चैट पर बात होने लगी। इस दौरान भूषण कुमार को दिव्या से प्यार हो गया।
धीरे-धीरे शुरू हुई बातचीत के बाद भूषण कुमार ने दिल्ली में हुई बहन की शादी में दिव्या के पेरेंट्स को बुलाया। यहां दिव्या के पेरेंट्स जब भूषण कुमार से मिले तो पहली ही नजर में उन्होंने भूषण को पसंद कर लिया। दिव्या के मुताबिक, इसके बाद मेरी मां ने भी मुझे भूषण से शादी करने के लिए फोर्स किया तो मैं भी उन्हें पसंद करने लगी और फिर हमने शादी कर ली।
दिव्या पहली बार 2000 में सिंगर फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो 'अइयो रामा हाथ से ये दिल खो गया' में नजर आई थीं। इसके बाद वो 2003 में कुणाल गांजावाला के एलबम 'जिद ना करो ये दिल दा मामला है' में नजर आईं। इस म्यूजिक वीडियो में सलमान खान भी थे। 2017 में दिव्या ने पलक मुछाल और अरिजित सिंह के म्यूजिक वीडियो 'कभी यादों में आऊं' में भी काम किया।
38 साल की दिव्या ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2004 में आई फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से की थी। इस फिल्म में दिव्या अक्षय के अपोजिट उनकी पत्नी श्वेता के किरदार में थीं। हालांकि ये फिल्म उतनी ज्यादा कामयाब नहीं रही।
दिव्या खोसला कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सनम रे' में उन्होंने खुद आइटम डांस किया था। 'हमने पी रक्खी है' गाने में दिव्या काफी हॉट और ग्लैमरस नजर आई थीं। इसके अलावा इसी फिल्म के एक और गाने 'अक्कड़-बक्कड़ बम्बे बो' में भी दिव्या खोसला आइटम डांस करती नजर आ चुकी हैं।
करीब 20 म्यूजिक वीडियोज का डायरेक्शन करने के बाद दिव्या खोसला कुमार ने 2014 में फिल्म 'यारियां' का डायरेक्शन किया। इसके बाद फिल्म 'सनम रे' 2016 में डायरेक्ट की। दिव्या 2015 में आई रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉय' से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ चुकी हैं।
दिव्या खोसला ने 2004 में तेलुगु फिल्म 'लव टुडे' में भी काम किया है। इस फिल्म में उनके साथ उदय किरण, देवदर्शिनी, श्रीनिवास रेड्डी, सुमन शेट्टी और रघुनाथ रेड्डी ने काम किया था।