- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पापा की गोद में खिलखिलाता दिखा 5 महीने का अगस्त्य, हार्दिक ने शेयर की फोटो तो लोगों ने दे डाली 1 सलाह
पापा की गोद में खिलखिलाता दिखा 5 महीने का अगस्त्य, हार्दिक ने शेयर की फोटो तो लोगों ने दे डाली 1 सलाह
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि हार्दिक की पत्नी नताशा स्टानकोविक ने इसी साल 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य को जन्म दिया है। बेटे के 5 महीने पूरे होने पर कपल ने घर पर ही सेलिब्रेशन किया था। इस दौरान हार्दिक ने केक भी काटा था।
2020 की शुरुआत में हार्दिक पांड्या ने नताशा से सगाई करके सभी को चौंका दिया था। इसके बाद लॉकडाउन में दोनों की शादी की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इसे भी देखकर लोग शॉक्ड रह गए थे। शादी की फोटो शेयर करते ही उन्होंने नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर भी सुनाई थी।
नताशा शादी से पहले ही प्रग्नेंट हो गई थीं। इससे पहले नताशा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- 'हार्दिक और मेरा अब तक का सफर बेहद खूबसूरत रहा है और आने वाले समय में यह और बेहतर होगा। हम दोनों अब अपनी जिंदगी में एक नए मेहमान का वेलकम करने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और धीरे-धीरे कपल एक-दूजे को डेट करने लगा।
नताशा कई बार हार्दिक पांड्या की क्रिकेट पार्टीज में भी शामिल हो चुकी हैं। कहा तो ये भी जाता है कि नताशा ने हार्दिक की फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट की थी। नताशा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली हैं। वो 2013 में आई बॉलीवुड फिल्म 'सत्याग्रह' के एक आइटम सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं।
नताशा को सही मायनों में पहचान रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो 'डीजे वाले बाबू मेरा गाना' से मिली। नताशा स्टानकोविक ने बिग बॉस सीजन 8 में पार्टिसिपेट किया था। वे अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्शन' में कैमियो भी कर चुकी हैं।
नताशा ने 'फुकरे रिटर्न्स' के मेहबूबा गाने में, गोविंदा के फ्राई ड्राई में और शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में भी काम किया है।
बेटे अगस्त्य के 5 महीने पूरे होने पर नताशा ने यूं किया था सेलिब्रेट।