- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- दोबारा मां बनने वाली है सपना चौधरी, पीली साड़ी, चेहरे पर मुस्कान और बेबी बंप की सामने आई PHOTO
दोबारा मां बनने वाली है सपना चौधरी, पीली साड़ी, चेहरे पर मुस्कान और बेबी बंप की सामने आई PHOTO
- FB
- TW
- Linkdin
सपना चौधरी और वीर साहू की पहली मुलाकात 5 साल पहले 2016 में हुई थी। सपना ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था- 2016 में जब मैं हिसार की लाडवा गौशाला के एक कार्यक्रम में वीर से मिली तो, वो मुझे बेहद खड़ूस लगे थे। मतलब ऐसा आदमी, जिसे न तो किसी से बात करने में इंटरेस्ट और ना ही मजाक करने में। इसके बाद हम दोबारा एक अवॉर्ड शो में मिले थे, जहां फिर से वीर ने मुझे अनदेखा कर दिया था।
हालांकि, उसने अनदेखा किया तो मैंने ही वीर से बात करने की कोशिश की। इस पर वो शरमा गए कि अब तो उनको मुझसे बात करनी ही पड़ेगी। उस बातचीत के बाद मुझे लगा कि वीर खड़ूस नहीं, बल्कि ऐसे शख्स हैं जो बाहर से जैसा दिखता है, भीतर से वैसा नहीं होता है। फिर हम एक-दूसरे को समझने लगे।
कुछ और मुलाकातों के बाद मेरी वीर से अच्छी दोस्ती हो गई। इसके बाद सपना ने 24 जनवरी, 2020 को वीर साहू के साथ चंडीगढ़ में शादी कर ली। हालांकि, पति के परिवार में अचानक किसी की मौत होने की वजह से वो अपनी शादी का खुलासा नहीं कर पाए थे। सपना चौधरी के पति वीर साहू किसान परिवार से संबंध रखते हैं।
लेकिन, जब अक्टूबर 2020 में सपना ने बेटे को जन्म दिया तो उनके फैंस के लिए ये खबर हैरान करने वाली थी। दरअसल, फैंस को ये नहीं पता था कि वो शादीशुदा हैं। इसके बाद, वीर फेसबुक लाइव आए और इस दौरान वो काफी नाराज हो गए। उन्होंने सपना के मां बनने की पोस्ट पर आई लोगों की प्रतिक्रियाओं पर जमकर भड़ास निकाली। वीर ने कहा कि वह पिता बन चुके हैं, लेकिन इस बात से दुखी हैं कि लोग अब भी बेहद अश्लील और भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस शादी को दुनिया से छुपाकर क्यों रखा गया था। सपना की मां के मुताबिक- शादी के बाद कोई प्रोग्राम इसलिए नहीं किया गया क्योंकि वीर के फूफाजी का निधन हो गया था। वीर और उनकी बेटी का कोर्ट मैरिज के बाद धूमधाम से शादी करने का प्लान था।
बता दें कि वीर साहू पेशे से एक सिंगर और आर्टिस्ट हैं। कई हरियाणवी गानों में वीर साहू नजर आ चुके हैं, जिनमें खलनायक, रसूख आला, जाट यार लैंडलॉर्ड और ठाडी बाडी जैसे सॉन्ग शामिल हैं। हरियाणा में वीर को बब्बू सिंह के नाम से भी जाना जाता है। वीर भी सपना की तरह ही जाट कम्युनिटी से आते हैं।
हरियाणा के रोहतक में जन्मी सपना चौधरी के पिता का नाम भूपेंद्र और माता का नाम नीलम चौधरी है। 2008 में ही सपना के पिता का निधन हो गया था, तब वो महज 18 साल की थीं। पिता की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारियां सपना के कंधे पर आ गईं। सपना ने रागिनी गाना और नाचना शुरू कर दिया और इसी से अपने परिवार को पेट भरा।
सपना चौधरी बिग बॉस 11 में नजर आ चुकी हैं। सपना ने फिल्म वीरे की वेडिंग के गाने हट जा ताऊ में भी काम किया है। उन्होंने अभय देओल की फिल्म नानू की जानू में अहम किरदार निभाया और तेरे ठुमके सपना चौधरी नामक एक आइटम नंबर भी किया। उनके करियर की बात करें तो वो लगातार सुपरहिट हरियाणवी गाने रिलीज कर रही है