- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Hema Malini की बेटी ने बताया- कैसे हैं भैया सनी-बॉबी से रिश्ते, जानें ईशा और धर्मेन्द्र में क्यूं नहीं हुई थी
Hema Malini की बेटी ने बताया- कैसे हैं भैया सनी-बॉबी से रिश्ते, जानें ईशा और धर्मेन्द्र में क्यूं नहीं हुई थी
- FB
- TW
- Linkdin
हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल के बीच एक खास बॉन्डिंग है। यह इसलिए भी है क्योंकि ईशा, हेमा की पहली संतान है। दोनों ही एक-दूसरे से बहुत ज्यादा अटैच्ड है। मम्मी की बुक में ईशा अपने कई सारे अनुभव शेयर किए।
ऐसा कहा जाता है कि ईशा देओल का अपने सौतेले भाईयों संग रिश्ता अच्छा नहीं है, वे एक-दूसरे को देखने भी पसंद नहीं करते हैं। लेकिन ईशा ने मां की बुक में भाईयों के साथ अपने रिश्तों को लेकर ऐसी बातें की जिससे लोगों की गलतफहमी दूर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों भाई उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है।
ईशा ने बताया कि सनी और बॉबी भैया के साथ उनके रिश्ते बचपन से अच्छे रहे हैं। वे दोनों को हर साल रक्षाबंधन पर राखी बांधती है। उनका कहना- हमारे आपसी रिश्ते कैसे है यह हमें दुनिया को बताने या दिखाने की जरूरत नहीं है। हम क्यों किसी के सामने अपने रिश्तों का बखान करें।
ईशा ने कहा- मैं जानती हूं कि लोग हमारे रिश्तों के बारे में तरह-तरह की बातें करते है। वो इसलिए कि उन्होंने कभी हमें साथ नहीं देखा। हम अपना रिश्ता पब्लिक के सामने जाहिर नहीं करना चाहते हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि उस घर के कुछ मेंबर्स ऐसे है जो यह दिखावा करना नहीं चाहते।
ईशा ने बड़े भैया सनी देओल के बारे में बताया- सनी भैया बहुत अच्छे है। वे मेरे लिए पिता के समान है। वो बहुत ही इनोसेंट है और दिल से बहुत अच्छे इंसान है। उनके जैसे लोग दुनिया में बहुत कम है। वहीं, बॉबी भैया के बारे में भी ईशा ने बताया। उन्होंने कहा- बॉबी भैया बहुत ही रिर्जव नेचर है। जब दोनों इंडस्ट्री में काम कर रहे थे तो हम कोशिश करते थे एक-दूसरे से दूर रहे।
आपको बता दें कि जब ईशा ने फिल्मों में आने का फैसला किया था तो पापा धर्मेंद्र बेहद खफा हो गए थे। इसका जिक्र भी बुक में है। धर्मेंद्र इतने नाराज थे कि उन्होंने ईशा से छह महीनों तक बात नहीं की थी। अभी तक क धर्मेंद्र ने ईशा की कोई फिल्म भी नहीं देखी।
ईशा ने 2002 में कोई मेरे दिल से पूछे फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उनका फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा। फिर उन्होंने शादी कर घर बसा लिया। एक्टिंग छोड़ने के 17 साल बाद उन्होंने केकवॉक में काम किया। धर्मेंद्र ने ना सिर्फ ईशा की फिल्म केकवॉक देखी बल्कि सोशल मीडिया के जरिए खुलेआम फिल्म और बेटी की तारीफ भी की थी।
ईशा ने कहा था- पापा ने मेरे काम को लेकर पहली बार मुझे विश किया, उन्होंने कभी मेरी कोई फिल्म नहीं देखी। मुझे लगता है कि केकवॉक मेरी ऐसी पहली फिल्म है, जिसे पापा ने देखा और उन्हें पसंद भी आई है। किसी बेटी के लिए उसके पिता का आशीर्वाद, बड़े से बड़े अवॉर्ड से भी बढ़कर होता है।
ईशा ने आगे बताया था- मेरी मां ने हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आज मैं जो कुछ भी हूं, उसके पीछे उनकी ही ताकत है। उनके प्यार और गाइडेंस की वजह से मैं यहां तक पहुंची हूं।